प्रधानमंत्री की घोषणा को जमीन पर उतारते हुए सीएम ने दी सौगात

झांसी। आगामी दो साल में बुन्देलखण्ड के गांव गांव तक पेयजल संकट का स्थाई समाधान मिल जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए मंगलवार को जिले के चिरगांव स्थित मुराटा गांव से प्रथम चरण में 2185 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली तीन जनपदों की 12 पाईप पेयजल परियोजनाओं का शुभारम्भ कर दिया है। बताया जा रहा है कि इससे करीब 770 गांवों की 15 लाख आबादी सूखे के संकट से निजात पा सकेगी और उन्हें स्वच्छ पेयजल प्राप्त होगा।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के ठीक पहले 15 फरवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झांसी आए थे। पुलवामा हमले के अगले दिन आयोजित सभा मंे प्रधानमंत्री ने पाक को नापाक हरकत की कीमत चुकाने को तैयार रहने को कहा था। साथ ही उन्होंने बुन्देलखण्ड के भीषण जल संकट का स्थाई समाधान देने का वायदा भी किया था। उन्होंने बुन्देलखण्ड के सभी सातों जिलों के हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए 9 हजार करोड़ की योजना की घोषणा भी की थी। अपने वायदे को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री ने जल शक्ति मंत्रालय का गठन करते हुए पूरा खाका तैयार कराया। अब करीब 17 माह बीतने के बाद मंगलवार को यह बुन्देलखण्ड का अभिषाप मिटाने वाली भागीरथी योजना कागजों से निकलकर जमीन पर उतर आई है। पीएम मोदी के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी ने हर घर तक नल से जल पहुंचाने का बीड़ा उठाया। इसके माध्यम से बुंदेलखंड,विंध्याचल के इंसेलाइटिस प्रभावित क्षेत्रों और आर्सेनिक व फ्लोराइड प्रभावित इलाकों में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना है। यह परियोजना कुल 10 हजार 131 करोड़ की है। इसमें सर्फेस व अंडरग्राउंट वाटर के माध्यम से घर घर तक पहुंचाया पेयजल पहुंचाया जाएगा। पहले चरण में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने इसके लिए 12 परियोजना का शुभारम्भ कर दिया है।
झांसी के 6 पाईप पेयजल परियोजना से लाभान्वित होंगे 345 गांव
झांसी में बुढ़पुरा ग्राम समूह पेयजल परियोजना से 62 गांव,तिलहटा ग्राम समूह परियोजना से 31,बचैली खुर्द ग्राम समूह पाईप पेयजल परियोजना से 50,गुलारा ग्राम समूह पाईप पेयजल परियोजना से 46,कुरैचा ग्राम समूह पाईप पेयजल परियोजना से 72 व इमलौटा ग्राम समूह पाईप पेयजल योजना से 84 गांव लाभान्वित होंगे।
महोबा की तीन पाईप पेयजल परियोजनाओं से मिलेगा 228 गांवों का लाभ
महोबा जनपद में तीन पाईप पेयजल परियोजनाओं का शुभारम्भ किया गया है। इनमें लहचूरा काशीपुरा ग्राम समूह पाईप पेयजल योजना से 76 गांव,शिवहर ग्राम समूह पाईप पेयजल परियोजना से 63 व सलैया नाथूपुरा ग्राम समूह पाईप पेयजल परियोजना से कुल 89 गांव लाभ प्राप्त करेंगे।
ललितपुर की तीन पाईप पेयजल परियोजनाओं से मिलेगा 197 गांवों को स्वच्छ पेयजल
ललितपुर जिले में तीन पाईप पेयजल परियोजनाओं का शुभारम्भ किया गया। इसमें मसौरा सिंधवाह्य ग्राम समूह परियोजना से 46,लागौन ग्राम समूह पाईप पेयजल परियोजना से 51,व सैदपुर कुम्हरी एवं गौना नरहट ग्राम समूह पाईप पेयजल परियोजना से 100 गांवों लाभान्वित होने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *