प्रत्येक रविवार को स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगा आरोग्य मेला

झांसी। अब प्रत्येक रविवार को प्राथमिक और नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला लगेगा। आरोग्य मेलों के शिविरों का आयोजन आगामी दो फरवरी से होगा। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को इसके निर्देश दिए हैं। इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीके निगम की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय बैठक का आयोजन कार्यालय सभागार में किया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिए जरुरी है कि स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के नजदीक पहुंचाया जाए, जिससे शुरुआत में ही रोगों की पहचान हो सके। आरोग्य मेला में आने वाले डाक्टर कार्य योजना बनाकर रोगों को रोकने का काम करेंगे। आरोग्य मेले का नोडल विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को बनाया गया है। मुख्य सचिव ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि आयोजन के लिए माइक्रोप्लान विकसित करें तथा जिलाधिकारी से अनुमोदित कराकर 10 जनवरी 2020 तक शासन को उपलब्ध करा दें। माइक्रोप्लान तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी से अनुमोदन के बाद इसे शासन को भेज दिया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी ने यह भी बताया कि मेले में आयुष्मान भारत योजना, संक्रामक रोगों, मच्छरजनित रोगों, गैर संचारी रोगों तथा स्वास्थ्य व चिकित्सा सेवाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। मेले में आयुष्मान भारत योजना के लिए गोल्डन कार्ड का भी एक कैम्प लगाया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनके जैन ने बताया कि जनपद में शहरी व ग्रामीण स्तर पर प्रत्येक रविवार को करीब 47 आरोग्य मेले आयोजित करने है, जिसके लिए उन्होंने सभी विभागों से मानव संसाधन जुटाने का अनुरोध किया है। इसमें आईएमए, मेडिकल, आईसीडीएस और आयुष विभाग की सहभागिता भी जरूरी है। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आरएस वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह, आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डा. अरुणा शर्मा, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डा. हरिश्चंद्र, आईएमए सचिव डा. प्रिंस व स्वस्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. विजयश्री शुक्ल आदि मौजूद रहे। आरोग्य स्वास्थ्य मेले में कई सेवाएं एवं सुविधाएं दी जाएंगी। जिसमें टीबी, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया, कुष्ठ रोग, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, मुख, स्तन व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग एवं यथोचित स्तर पर संदर्भन व फालोअप किया जाएगा। पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बांटे जाएंगे। गर्भावस्था, प्रसव कालीन व जन्म पंजीकरण परामर्श, संस्थागत प्रसव, जन्मजात एवं शिशु स्वास्थ्य, पूर्ण टीकाकरण की जानकारी दी जाएगी। परिवार नियोजन संबंधी परामर्श एवं सुविधाएं मिलेंगी। बच्चों में डायरिया एवं न्यूमोनिया के रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधा रहेगी। साथ ही तंबाकू सेवन व मद्यपान छोड़ने में सहायक उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *