पेशबंदी के चलते दर्ज कराया झूठा मुकद्मा, पीड़ित ने लगाई एसएसपी से गुहार
झांसी। हिस्सेदारों से जमीन का बटबारा होने के बाद भी विपक्षियों ने एक वृद्व की जमीन देने के नाम पर लाखों रूपयों की मांग की। साथ ही पीड़ित व उसके पुत्र को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर सीपरी पुलिस ने आरोपियों के विरूद्व मामला कर लिया। वही आरोपियों ने पेशबंदी के चलते चलते बीते दिनों झूठा मामला दर्ज कर दिया। इस पर पीड़ित ने बुधवार को एसएसपी को प्रार्थना पत्र मामले निष्पक्ष जांच कराकर झूठा मुकद्मा खारिज कराने की मांग की।
थाना सीपरी बाजार के सूर्यपुरम आवास विकास कालौनी निवासी गोरेलाल यादव ने बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने दो लोगों के साथ मिलकर लहरगिर्द में एक जमीन खरीदी थी। जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु होने के बाद तीनों के हिस्से की जमीन का बटवारा हो चुका था। जब वह अपनी हिस्से की जमीन पर को कब्जे में लेने पहुंचा था तो हिस्सेदारों ने उसके पुत्र विजय यादव को धमकाते हुए 20 लाख रूपयों की मांग की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत पर सीपरी पुलिस ने आरोपियों के विरूद्व 26 जुलाई 2019 में मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद से ही आरोपियों ने मुकद्मा वापस लेने के लिए दबाव बनाया और न मानने पर झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगे। वही विपक्षियों ने पेशबंदी के चलते बीते दिनों सीपरी बाजार थाने में उसके पुत्र विजय यादव के विरूद्व मारपीट का झूठा मुकद्मा दर्ज करा दिया। पीड़ित ने बताया कि जिस दिन की घटना बताकर मुकद्मा दर्ज कराया गया उस दिन उनके घर शुद्वता थी और दर्शाये घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में ऐसी कोई घटना कैद नहीं हुई है। पीड़ित ने एसएसपी से पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर झूठे मुकद्में को खारिज करने की मांग की है।