पेयजल बर्बाद किया तो होगी सख्त कार्रवाई: मण्डलायुक्त
सचिव बोले, नगर निगम सीमा में 36 सौ में से 60 हैण्डपम्प खराब
झांसी। पेयजल बर्बाद करने की सूचना मिलते ही संबंधित के विरूद्व सख्त कार्रवाई की जाएगी। गंदे नाले का पानी पाइप में नहीं पहुंचे, तत्काल पाइप लाइन दुरुस्त कराएं। मंडल के सभी जिले पेयजल आपूर्ति की कार्य योजना तैयार कर लें। ऐसे ग्रामों को प्राथमिकता से चिन्हित करें, जहां जलापूर्ति की समस्या अधिक है। टैंकर द्वारा जल आपूर्ति के लिए ग्रामों को चिन्हित करते हुए रोडमैप तैयार कर लें। पेयजल समस्या की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा। उक्त सभी निर्देश मण्डलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने सोमवार को आयुक्त सभागार में मण्डलीय पेयजल आपूर्ति के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबधित अधिकारियों को दिए।
मण्डलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने समीक्षा करते हुए कहा कि क्षेत्र में जलापूर्ति के टैंकर, हैंडपंप व रिबोर मरम्मत आदि के कार्यों की कार्य योजना बना लर जाये। जहां समस्या अधिक हैं उन गांवों व नगरीय क्षेत्र के लिए अलग से कार्य योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि मंडल में पेयजल समस्या की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां हैंडपंप द्वारा पेयजल आपूर्ति होती है वहां सर्वे कर लें और हैंडपंप यदि खराब है तो उसे मरम्मत करा लें। पाईप पेयजल योजना की समीक्षा में उन्होंने कहा कि जहां पाइप क्षतिग्रस्त हैं उसे ठीक कर लिया जाए। पानी की बर्बादी कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी और शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मंडलायुक्त ने जनपद झांसी में पेयजल आपूर्ति की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि नगर में अभी से शिकायतें प्राप्त होने लगी है, यह अच्छी बात नहीं है। उन्होंने नलों में गंदा पानी आने की बात कही और कहा कि ऐसे पानी से बीमारी फैलेगी, इसे रोका जाए। बैठक में सचिव जल संस्थान कुलदीप सिंह ने जनपद झांसी के नगरीय क्षेत्र की जलापूर्ति की जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम सीमा में करीब 3600 हैंडपंप है, जिसमें करीब 60 खराब हैं, जो जल्द सुधारे जाएंगे। नगर निगम में 45 ट्रैक्टर टैंकर से समस्याग्रस्त क्षेत्रों में जलापूर्ति की जाती है। एक ट्रैक्टर टैंकर 18 से 10 चक्कर लगाता है। नगर निगम में 13 पानी की टंकी है। सभी की सफाई कराई जाए जा चुकी है। उन्होंने बरुआसागर, गरौठा, गुरसरांय, मऊरानीपुर में भी पेयजल आपूर्ति की जानकारी दी। इस मौके पर अपर आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, जेडीसी चंद्रशेखर शुक्ला, डीडी पंचायत संजय बरनवाल सहित जल निगम व जल संस्थान के अधिकारी उपस्थित रहे।