पूर्व विधायका ने गरीबो को राशन किट एव मॉस्क वितरण किये राशन किट पाकर खिले गरीबो के चेहरे
राशन किट पाकर खिले गरीबो के चेहरे
टोड़ीफतेहपुर।लॉकडाउन के दौरान गरीबो एव निराश्रितो के सामने खाना का बड़ा संकट बना हुआ है। समय समय पर शासन द्वारा एव सामाजिक संस्थाओं द्वारा राहत सामग्री वितरण कर उनकी मदद की जा रही है।
रविवार को समाजवादी पार्टी मऊरानीपुर से पूर्व विधायका डॉ रश्मि आर्य जयप्रकाश आर्य पप्पू सेठ द्वारा कस्वा के मुहल्ला फतेहपुर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कस्वा के गरीब असहाय निराश्रितो एव गरीब विधवाओं को राशन किट एव सभी को मॉक्स वितरण किये गये।राशन किट में आटा,चावल,दाल,तेल,साबुन एव नमक सहित राशन की पूर्ण सामग्री सहित राशन किट पाकर गरीबो के चेहरों पर खुशी झलक उठी।
जयप्रकाश आर्य पप्पूसेठ ने सभी कस्वावसियो से लॉकडाउन का गंम्भीरता से पालन करने की अपील करते हुए बताया कि कोरोना वायरस जैसी महाबीमारी को सब लोगो को मिलकर देश से भागने में शासन का सहयोग करे।बेबजह घरों से बाहर न निकले जब भी निकले तो मॉस्क लगा कर ही निकले मॉक्स न हो तो साफ तौलिया या रुमाल मुँह पर बाधकर ही निकले एव हाथों को निरन्तर साबुन से साफ करते रहे।इस अवसर पर चेयरमैन वीरसिंह यादव,प्रमोद पिपरेया,कालीचरण यादव,जगदीश प्रसाद चैरसिया,बैदेहीशरण गुप्ता,मुहम्मद शहीद,प्रेम गुप्ता,सूरी खाँ,मयंक गुप्ता,राजेश पांडा,सुनील यादव सहित काफी लोग रहे।