पुलिस सहायता बूथ का पुलिस कप्तान ने किया उद्घाटन
झांसी। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सूजे खां खिड़की में जन सहयोग से बनाए गए पुलिस सहायता बूथ का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने विधिवत उद्घाटन किया। यह सहायता केंद्र क्षेत्र में ही निवास करने वाले अरुण कुमार द्वारा बनवाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब उन्होंने झांसी जिले का कार्यभार संभाला था, तभी से उनकी प्राथमिकता है कि पुलिस को जनता के बीच ले जाया जाए और उन्हें इस बात की खुशी है कि जनता भी पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आने के लिए तैयार दिख रही है। उन्होंने कहा कि इसके बन जाने के बाद न केवल जनता को 3 किलोमीटर का सफर तय कर कोतवाली थाने तक नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि पुलिस को भी किसी भी समस्या के निदान के लिए मौके पर पहुंचने में बहुत ज्यादा अधिक समय नहीं लगेगा। इस बूथ पर फिलहाल दो शिफ्ट में पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी और उन्हें दो पहिया वाहन भी क्षेत्र में गश्त करने के लिए दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश द्विवेदी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कोतवाली थाने का स्टाफ मौजूद रहा।