पुलिस प्रशासन निष्पक्ष है तो सत्ता पक्ष के लोगों पर भी करें कार्रवाई: डा. चन्द्रपाल सिंह

कहा, शहीद के परिजनों को सहायता राशि के नाम पर दिखावा,प्रभारी मंत्री व भाजपाईयों ने भी उड़ाई नियमों की धज्जियां
झांसी। समाजवादियों पर लिखे मुकद्मे को पक्षपातपूर्ण कार्रवाई बताते हुए बुधवार को राज्यसभा सांसद डा. चन्द्रपाल सिंह यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है। पुलिस उन पर जबरन कार्रवाईयां कर रही हैं। आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के एक सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ प्रभारी मंत्री एवं कई विधायक ग्राम भोजला पहुंचे और शासन द्वारा घोषित सहायता राशि का चैक शहीद सुल्तान की पत्नी को देते समय कोरोना वाॅयरस से बचाव के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाईं। पुलिस प्रशासन निष्पक्ष है तो उक्त सभी के विरूद्व भी कार्रवाई करें।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि विगत दिनों जिला पुलिस मुख्यालय पर अपनी मांगों को लेकर पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर कार्रवाही की गई। जबकि ऐसा ही मामला तब सामने आया जब भारतीय जनता पार्टी के एक सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के प्रभारी मंत्री एवं कई विधायक ग्राम भोजला पहुंचे और शासन द्वारा घोषित सहायता राशि का चैक शहीद सुल्तान की पत्नी को देते समय कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनाए गए नियमों की धज्जियां उड़ाईं। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष है तो प्रभारी मंत्री व विधायकों सहित भाजपाईयों के खिलाफ भी सम्बंधित धाराओं में तत्काल अभियोग पंजीकृत करे। अन्यथा यह समझा जायेगा कि पुलिस का टारगेट सिर्फ समाजवादी पार्टी के ही लोग हैं जो गांव, गरीब और किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं।
दरअसल दो दिन पूर्व एसएसपी कार्यालय परिसर में समाजवादियों द्वारा धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी किये जाने पर पुलिस ने राज्यसभा सांसद, पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष समेत करीब दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शहीद के परिजनों की सहायता के नाम किया दिखावा
डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रभारी मंत्री को वीर जवान के शहीद हो जाने के दुख में परिजनों को ढांढस बधांनी चाहिए थी। शोक संवेदना व्यक्त करनी चाहिए थी और सहायता राशि का चेक एक साधारण रूप से देना चाहिए था। जबकि ऐसा नही किया गया बल्कि सहायता राशि का चेक देने के नाम पर दिखावा किया गया और एक बड़े आयोजन का रूप दे दिया गया जो कि शहीद के परिजनों के प्रति अशोभनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *