पुलिस प्रशासन जरूरतमंद लोगों के लिए फूड बैंक का किया शुभारंभ

एसएसपी ने राशन सामग्री सहित दो मोबाइल वैनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
झांसी। कोरोना वाॅयरस के चलते पूरा देश लाॅक डाउन होने के कारण कई परिवारों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट आने पर नगर के समाजसेवी व समाजिक संगठनों ने ऐसे परिवार को भोजन व राशन उपलब्ध कराने की मुहिम छेड़ दी। वही पुलिस प्रशासन ने भी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों के लिए फूड बैंक का शुभारम्भ किया। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने दो मोबाइल वैनों को हरी झण्डी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया।
कोविड 19 कोरोना वाइरस महामारी में लॉकडाउन को दृष्टिगत जरूरतमंद लोगों के लिए व उनकी दैनिक जीविका के लिए आवश्यक राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से फूड बैंक का शुभारम्भ किया गया। सोमवार को नगर के प्रमुख इलाईट चैराहे से एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने दो मोबाइल वैनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एसएसपी ने बताया कि यह फूड बैंक मोबाइल वैन से संचालित किया जा रहा है। साथ ही उक्त बैंक में नगर के औद्योगिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाओं से राशन जमा करने की अपील की गई है। इसके साथ ही झांसी पुलिस ने फूड बैंक का 8112673957 मोबाइल नम्बर जारी करते हुए फूड डोनेशन देने की अपील की है। बताया कि फूड बैंक में जमा राशन को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में थानावार जरूरतमंदो को चिन्हित करते हुए प्रतिदिन वितरित किया जाएगा। फूड बैंक को इलाईट चैराहे से रवाना करने के बाद एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने सदर बाजार थाना अंतर्गत भट्टागांव में 25 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया एवं एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव ने थाना बबीना अंतर्गत मुरारी गांव में 50 जरूरत मंद परिवारों को फूड पैकेट वितरित किये।
फूट पैकेट में यह रहेगा राशन
जरूरतमंद लोगों को पुलिस प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे प्रत्येक फूट पैकेट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल व दाल, चीनी, नमक, गुड, तेल, 5 किलो आलू, 2 किलो प्याज एवं अन्य मसाले शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *