पुलिस प्रशासन के माॅस्क फोर्स में एनएसएस कर रहा है सहभागिता
मास्क बैंक के माध्यम से एनएसएस उपलब्ध कराएगा पुलिस प्रशासन का मास्क
झांसी। कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को ग्रामीण लोगों को समझाने के लिए रविवार को जिलाधिकारी आंद्रा वामसी और एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने मास्क फोर्स का उद्घाटन किया। यह मास्क फोर्स एसपी सिटी नगर राहुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में काम करेगा।
राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने उद्घाटन समारोह में 1000 मास्क जिलाधिकारी एवं एसएसपी को सौंपे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की सभी सात जिलों में कार्यरत विभिन्न ईकाईयो जिला प्रशासन को एक लाख मास्क बना कर देगी। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा शुरू किए गए मास्क फोर्स में एनएसएस के स्वयंसेवक भी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। डॉ कुमार ने बताया कि एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव के निर्देश के अनुसार यह तय किया गया है कि मास्क फोर्स वैन प्रतिदिन सुबह और शाम को निर्धारित स्थल पर जाकर लोगों को मास्क बांटेगी। इस वैन में एनएसएस, एनसीसी और नागरिक सुरक्षा के एक-एक स्वयंसेवक रहेंगे। डॉ उमेश कुमार बताया कि कल बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र के मुख्य आतिथ्य में ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एवं सभी जिलों में मास्क बैंक की शुरुवात की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ मुन्ना तिवारी ने निर्देशन में यह मास्क बैंक निरंतर कार्य कर रहा है। डॉ तिवारी की मंशा के अनुरूप राष्ट्रीय सेवा योजना बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहा है। पुलिस लाइन में आयोजित मास्क फोर्स लॉन्च कार्यक्रम में डॉ मिली भट्ट, शाश्वत सिंह, मोहित प्रजापति, तरुण, प्रखर, काजल ओझा, यश्वी खरे एवं अन्य स्वयंसेवक स्वयंसेविका उपस्थित रहे।