पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
झांसी। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त महाविद्यालय चिरगांव, झांसी में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि सभा अर्पित की गई जिसमें प्राचार्य डॉ सुनील भटनागर जी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को देश की रक्षा के लिए समर्पित होने व पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके उपरांत मुख्य वक्ताओं में इतिहास विभाग के प्रवक्ता डॉ0 अशोक मुस्तरिया द्वारा बताया गया की आज ही के दिन 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हादसे में शहीद हुए देश के वीर जवानों को मैं नतमस्तक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जय हिंद जय जवान, वंदे मातरम, भारत माता की जय के साथ-साथ सीआरपीएफ जवानों को शत-शत नमन करता हूं और आज का दिन भारत के लिए काला दिवस के रूप में मनाना चाहूंगा पुलवामा हमले को आज 1 वर्ष बीत चुका है पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं । इसके उपरांत शिक्षा शास्त्र के प्रवक्ता आनंद कटारे द्वारा शहीद हुए जवानों को देशभक्ति गीत गाकर श्रद्धांजलि अर्पित की बाद में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजय गौतम द्वारा वीर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत अपने एनएसएस स्वयंसेवकों को आगामी 19 फरवरी से 25 फरवरी तक होने वाले चैथे सामान्य शिविर की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी इसमें संचालन प्रवक्ता आकाश कुमार द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सम्मानित प्रवक्तागण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । आभार डॉ0 अशोक मुस्तरिया द्वारा व्यक्त किया गया। वहीं मऊरानीपुर में भी पुलवामा हमले पर 1 वर्ष पूरे होने के उपरांत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मऊरानीपुर के मोती महिला महाविद्यालय में पुलवामा हमले में हुए शहीदों की याद में कॉलेज की छात्राओं द्वारा शहीदों को श्राद्धाजंलि ज्ञापित की गई। इस अवसर पर अनामिका शर्मा,स्वीटी अहिरवार,महिमा सिंह,भावना ,रमासिंह,श्रेया ,काजल यादव,साहिबा,नेहा,जयंती,श्रद्धा