पुत्र की हत्या का मामला दर्ज कराने परिजन पहुंचे एसपी ग्रामीण की चैखट पर
पुलिस पर गुमराह करने का लगाया आरोप,एसपी ने दिए जांच के आदेश
झांसी। चार दिन पूर्व एरच थाना क्षेत्र में एक 9 वर्षीय मासूम की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। उस मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए परिजन बुधवार को एसपी ग्रामीण के कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज न करने व गुमराह करने का आरोप जड़ दिया। इस पर एसपी ग्रामीण ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
बामौर कस्बे में 13 जून को 9 वर्षीय कृष्णा की लाश तालाब किनारे गढ्ढे में भरे पानी में पड़ी मिली थी। जबकि उसके कपड़े और मंदिर से लिया गया प्रसाद कुछ दूरी पर रखे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जोर देकर मासूम का पोस्टमार्टम कराया था। लेकिन तब मृतक के परिजनों को मासूम की मौत पर किसी प्रकार का कोई संदेह नहीं था। बुधवार को परिजन एसपी ग्रामीण राहुल मिठास के पास पहुंचे। उन्होंने प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही एक युवक व उसके परिजनों ने उसके पुत्र की मारपीट कर मरणासन्न हालत में गढ्ढे में डाल दिया था। इसके चलते उसकी मौत हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में कई बार प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद भी पुलिस आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज नहीं कर रही है। इस पर एसपी ग्रामीण ने मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी एरच का कहना है कि पुलिस ने ही जोर देकर मासूम का पोस्टमार्टम कराया था। जिस व्यक्ति को मृतक के परिजन आरोपित बता रहे हैं वह मानसिक रुप से विक्षिप्त है। उसके कहने पर भला क्या कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
अब तक हो चुकी 4 युवाओं की मौत
ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि अब तक करीब एक वर्ष चार युवाओं की मौत हो चुकी है। आश्चर्य इस बात का है कि सभी की मौत पानी के किनारे होना बताया जा रहा है। मरने वालों में 18 वर्षीय राजेश,20 वर्षीय बलराम,9 वर्षीय अभिषेक व 9 वर्षीय कृष्णा शामिल है। यह भी चर्चा है कि इन सभी की मौत पानी के किनारे हुई है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि दफीना के चक्कर में इन चारों की बलि दी गई है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई स्पष्ट प्रमाण उपलब्ध नहीं हो सका है।