पुजारियों व कर्मकांड ब्राह्मणों को शासन से सहायता दिये जाने की मांग
राष्ट्रभक्त के विभाग प्रमुख ने सीएम को मण्डलायुक्त के माध्यम से भेजा पत्र
झांसी। कोरोना वाॅयरस के चलते पूरे देश में 25 मार्च से लाॅकडाउन लागू है। इससे मंदिरों के पट व धार्मिक कार्यक्रमों पूरे तरह बंद होने के कारण पुजारी व ब्राह्मणों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर मंगलवार को राष्ट्रभक्त के तत्वाधान में विभाग प्रमुख अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में मण्डलायुक्त के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री ज्ञापन भेजा गया। जिसमें मंदिर के पुजारियों व कर्मकांड ब्राह्मणों की सहायता की मांग की गई।
विभाग प्रमुख अंचल अड़जरिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा देते हुए बताया कि सम्पूर्ण प्रदेश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन के कारण सभी मंदिर व धार्मिक अनुष्ठान आदि कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जिससे मंदिरों के पुजारी व ब्राह्मणों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनकी आजीविका का साधन मात्र पूजा पाठ व धार्मिक अनुष्ठान आदि ही हैं, जो लगभग वर्तमान में पूरी तरह से बंद हैं। अंचल अड़जरिया ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन के माध्यम से सभी मंदिरों के पुजारी व ब्राह्मणों को 10 हजार रूपये प्रति माह इनके बैंक खातों में व प्रसासन स्तर पर राशन किट उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर किसी मंदिर के पुजारी को राशन की आवश्यकता है तो वह जेल चैराहा स्थित हनुमान मंदिर मंदिर के पुजारी रामबाबू के मोबाइल 6260519293 तथा अंचल अड़जरिया के मोबाइल नम्बर 8318044740 पर सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद पुजारियों व ब्राह्मणों के लिए जेल चैराहा हनुमान मंदिर में कुछ राशन किटों की व्यवस्था करा दी गयी है। इसके साथ ही उन्होंने सभी पुजारियों से उनका आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नम्बर, आईएफएससी कोड व फोटो जेल चैराहा मंदिर पर जमा करने का अनुरोध किया है। जिससे कि उन्हें शासन द्वारा आर्थिक सहायता दिलाई जा सके। इस दौरान आरके दुबे, किशोर तिवारी, राजेश नायक, पुरुकेश अमरया आदि मौजूद रहे।