पीस कमेटी की बैठक संपन्न
टोड़ीफतेहपुर।रविवार को थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकास सिंह ने आगामी महाशिवरात्रि के पर्व को देखते हुए कस्वा एव क्षेत्र के गणमान्यजन के साथ पीस कमेटी की बैठक ली बैठक में महाशिवरात्रि पर निकलने बाली बारात के रूट के बारे में जानकारी ली और यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए डीजे मालिको को नोटिस जारी कर ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाये जाने के लिए निर्देशित किया जायेगा एव महाशिवरात्रि पर सभी गणमान्यजन को ज्यादा ध्वनि प्रदूषण न फैलाने के बावत बताया गया क्योकि ज्यादा तेज ध्वनि से पड़ने बालो बच्चों की पढ़ाई में पर फर्क पड़ता है।पीस कमेटी की बैठक में कस्वा एव क्षेत्र के गणमान्यजन सहित पुलिस स्टाप मौजूद रहा।