पीएचसी सेन्टरों में कैम्प लगाकर गोल्डन कार्ड बनाये जाये: वामसी
झांसी। जनपद के समस्त पीएचसी सेन्टरों में कैम्प लगाकर गोल्डन कार्ड बनाये जाये। क्षेत्र के एमओ, आईसी कार्यो का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। समस्त उप जिलाधिकारी अपने परगना में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर गोल्डन कार्ड बनाने में विभिन्न विभागों से सहयोग लेकर तेजी लाये। रोस्टर बनाकार लक्ष्य के सापेक्ष गोल्डन कार्ड बनाये जाये। उक्त सभी निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने सोमवार को विकास भवन सभागार में आयोजित आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आरोग्य योजना की समीक्षा बैठक में उपस्थित चिकित्सकांे व अन्य अधिकारियो को दिये।
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कहा कि आयुष्मान भारत नेशनल हैल्थ प्रोटैक्शन मिशन के अन्तर्गत राष्ट्र के करीब 10 करोड़ गरीब एवं कमजोर परिवारों को 5 लाख रुपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष बीमाकृत धनराशि सेकेण्डरी एवं टर्शिरी चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने का प्रावधान है। जनपद झांसी में अब तक 1,18,147 परिवारों का डाटा पोर्टल पर फीड किया जा चुका, जिसके सापेक्ष अब तक 98,474 गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके है, शेष अभियान चलाकर जल्द बनाये जाये। जिलाधिकारी ने उपस्थित एसडीएम को निर्देश दिये कि जल्द ही अपने स्तर पर एएनएम, आशा, कोटेदार, सचिव पंचायत, प्रधान, एमओआईसी सहित अन्य के साथ बैठक कर जो भी लाभार्थी है उन सभी का गोल्डन कार्ड शत-प्रतिशत बन जाये, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। उन्हांेने निर्देश दिये कि न्याय पंचायत स्तर पर सीएससी संचालित है वहां गोल्डन कार्ड बनाये जाने में सहयोग करंे। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित चिकित्सकों से आयुष्मान योजना की जानकारी ली और लाभार्थियांे को कैसे लाभ प्राप्त होता है उसकी जानकारी ली। सीएमओ डा. गजेन्द्र कुमार निगम ने योजना की जानकारी देते हुये बताया कि जिले में 1,18,474 परिवार है जिन्हें पोर्टल पर फीड किया जा चुका है। जनपद में 98474 गोल्डन कार्ड बनाये जा चुके है, शेष गोल्डन कार्ड बनाये जाने के लिए कैम्प आयेाजित किये जायेगे। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 5206 मरीज रजिस्टर्ड किये गये, जिसमें 4862 मरीजों का उपचार हो चुका है तथा 2597 क्लेम्स का भुगतान किया जा चुका है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकराम फुंडे, एसडीएम मोंठ मंजूर अहमद, मऊरानीपुर अंकुर श्रीवास्तव, टहरौली शशिभूषण सहित एमओ, आईसी आदि उपस्थित रहे।