पास लेकर ड्यूटी कर रहे दो लेखपालों पर मोंठ पुलिस ने बरसाये डंडे

लेखपाल संघ मोंठ ने एसडीएम से शिकायत कर की कार्रवाई की मांग
झांसी। कोरोना के कहर से केन्द्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक सभी डटकर मुकाबला करते हुए लोगों को सुरक्षित करने का काम कर रहे हैं। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों के चक्कर में पूरी मेहनत पर पानी भी फिरते देर नहीं लग रही। ऐसा ही एक मामला जनपद की मोंठ तहसील में सामने आया। मोंठ थाना क्षेत्र में गुरुवार को ड्यूटी से लौट रहे दो लेखपालों को पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा पीटे जाने का मामला शाम होते-होते तूल पकड़ गया। मामले में तहसील के लेखपाल संघ ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में पुलिस के कृत्य की निंदा करते हुए आरोपित दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसपी ग्रामीण ने मामले को संज्ञान लेते हुए जांचकर कार्रवाई की बात की है।
लेखपाल संघ तहसील मोंठ के अध्यक्ष जयहिन्द सिंह यादव ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि गुरुवार को मोंठ में कार्यरत लेखपाल मनमोहन नामदेव क्षेत्र अटा से खाद्य सामग्री वितरण कराकर एवं कोरोना से संबंधित जानकारी लेकर तहसील कार्यालय मोंठ लौट रहे थे। तभी समथर तिराहे के पास खड़े दरोगा ने मनमोहन लेखपाल को रोक लिया। इससे पहले कि लेखपाल बताते कि वह कौन हैं और कहां से आ रहे हैं। पुलिस ने उन्हंे गाली गलौज करते हुए डण्डे मारने शुरु कर दिए। मनमोहन द्वारा बताया गया कि वह लेखपाल है और अपना पास कोरोना संबंधित कार्ड भी गले में डाले हुये है। इसके बाबजूद भी उसकी एक न सुनी गई। मारपीट में मनमोहन लेखपाल के सिर पर भी चोट लगी। और वह लहूलुहान भी हो गए। उक्त दरोगा ने सबकुछ जानने के बाद भी कहा कि यदि लेखपाल हो तो क्या हुआ। यह मामला अभी थमा भी नहीं था कि उसके थोड़ी देर बाद लेखपाल दिव्यांशु मिश्रा भी अपने क्षेत्र ग्राम सेरसा से तहसील मोंठ कार्यलय गेहूं क्रय के सत्यापन का कार्य करने आ रहे थे। वह भी समथर तिराहे पर उक्त दरोगा की अनदेखी का शिकार हो गए। दरोगा ने उनको भी रोककर गाली-गलौज की व और डंडे से पिटाई भी की। किसी तरह वह लेखपाल भी अपने को सुरक्षित कर वहां से निकल सका। लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने एसडीएम मोंठ से मांग की कि आज लेखपालों के साथ जो घटना घटित हुयी है। उससे लेखपाल कार्य करने में भयभीत हैं। उन्होंने दोषी पुलिस उपनिरीक्षक के विरूद्ध तत्काल एफआईआर कराकर निलंबन की मांग की है। ताकि लेखपालों द्वारा कोरोना जैसी महामारी में शासकीय कार्य सुचारू रूप से संपन्न किये जा सकें। उन्होंने इस घटना की सूचना मंडलायुक्त,जिलाधिकारी, एसएसपी, उ.प्र. लेखपाल संघ लखनऊ, जिलाध्यक्ष लेखपाल संघ व पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ को भी दी है। सूत्रों की मानें तो घटना से लेखपाल संघ में भारी आक्रोश को देखते हुए तहसील स्तरीय अधिकारी मामले को रफा दफा कराने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक मामले में सुलह नहीं हो सकी थी। इस संबंध में एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है। जांच की जा रही है। जो भी उचित कार्रवाई होगी उसे अमल में लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *