पार्षदों ने ननि में ताला बंदी कर महापौर कार्यालय में किया प्रदर्शन
झांसी । पार्षदों ने नगर निगम के विभिन्न विभागों के कार्यालयों में तालाबंदी कर गुरुवार को महापौर से शिकायत करने उनके कार्यालय जा पहुंचे। वहां महापौर के न मिलने पर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। नारे लगाते हुए अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। पार्षद महापौर रामतीर्थ सिंघल के कार्यालय में जा पहुंचे। वहां बैठकर सभी ने नारेबाजी करने लगे। इससे पहले सभी पार्षदों ने नगर आयुक्त समेत विभिन्न विभागों के कार्यालय में तालाबंदी कर दी थी। पार्षद विद्याप्रकाश दुबे ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सदन में पास प्रस्तावों की भी अवहेलना की जा रही है। निर्माण कार्यों के लिए जो 12 करोड़ के प्रस्ताव पास थे। कुछेक में उनके एस्टीमेट बनाकर टेंडर में लगाए गए। और 4 माह बाद उन्हें रातों रात निरस्त कर दिया गया है। इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है। नगर निगम प्रशासन विकास कार्यों को जानबूझकर लम्बित कर रहा है। स्वास्थ विभाग,अपर नगर आयुक्त कार्यालय व निर्माण कार्य विभागों में भ्रष्टाचार पांव पसारे है। कहा कि प्रस्ताव पास किया गया था कि निर्माण कार्य 15 प्रतिशत से बिलो नहीं डाले जाएंगे। हाल ही में कुछ कार्य नियमों को ताक पर रखकर 15 प्रतिशत से नीचे जाकर डाले गए। सदन के प्रस्तावों की अवहेलना की गई। यहां तक कि स्वयं मुख्यमंत्री भी सदन के प्रस्तावों की अवहेलना नहीं कर सकते हैं। इस संबंध में हम सभी पार्षदों ने विभिन्न विभागों में तालाबंदी कर महापौर कार्यालय धरना दिया है।