पार्षदों को उपलब्ध कराई जाये थर्मल स्क्रीनिंग गन मशीन
झांसी। सभी पार्षदों, अधिकारियों व कर्मचारियों की कोरोना जांच कराये जाने के साथ ही पार्षदों को प्राथमिक जांच में उपयोग की जाने वाली थर्मल स्क्रीनिंग गन मशीन आदि उपकरण उपलब्ध कराये जाने की मांग को लेकर नगर निगम के वार्ड नम्बर 50 के भाजपा पार्षद किशोरी प्रसाद रायकवार ने बुधवार को महापौर व नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से पार्षद ने बताया कि इन दिनों कोरोना महामारी अपने पैर पसार रही ह,ै प्रत्येक दिन 10 से 12 मरीज शहर में पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। अभी हाल ही में पार्षद अमन राय के पिता प्रकाश राय सहित मनोनीत पार्षद राजेश जैन की माता जी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। समस्त पार्षद का नगर निगम में समस्त अधिकारियों सहित जनता से मिलना होता है साथ ही पार्षदों के घरों पर प्रतिदिन 100 व्यक्ति अपना कार्य कराने के लिए उनके संपर्क में आते हैं। क्योंकि जनता की पार्षद के माध्यम से छोटी से बड़ी समस्या का हल सुलभ तरीके से हो जाता है। इसे देखते हुए समस्त पार्षदों व कर्मचारी अधिकारियों की कोरोना जांच कराई जाए व समस्त पार्षदों को प्राथमिकी जांच में उपयोग की जाने वाली थर्मल स्क्रीनिंग गन मशीन सहित सैनिटाइजर मास्क आदि उपलब्ध कराए जाएं।