पारिवारिक कलह के चलते महिला ने किया अग्नि स्नान, मौत

गरौठा। तहसील गरौठा अंतर्गत आने वाले ग्राम गोहना में पारिवारिक कलह के चलते एक 32 वर्षीय महिला ने केरोसिन डालकर आग लगा ली। जिससे महिला पूरी तरह जल गई तथा उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ग्राम गोहना निवासी उमाशंकर रैकवार की अपनी ही पत्नी संगीता से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पत्नी से कहा सुनी होने के बाद मृतका का पति उमाशंकर खेत पर चला गया था पति के जाने के बाद पत्नी ने गुस्से में आकर केरोसिन अपने शरीर पर छिड़क कर आग लगा ली। आग लगने से महिला पूरी तरह जल गई तथा उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। सूचना पाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चन्द्र सोनकर, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह, एसआई सत्यदेव सिंह, एसआई राजेश सिंह पुलिस बल के साथ ग्राम गोहना घटना स्थल पर जा पहुंचे। मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया एवं परिजनों से घटना की जानकारी ली वही मृतका के माता-पिता के आने का इंतजार किया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *