पात्रों को त्वरित लाभ और जानकारियां देने को सांसद का हाईटेक रथ रवाना

निजी तौर पर झांसी-ललितपुर सांसद की यह अनौखी पहल
झांसी। केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव व घर-घर तक पहुंचाने के लिए झांसी-ललितपुर क्षेत्रीय सांसद ने व्यक्तिगत तौर पर एक अनूठी पहल शुरू की है। इसके लिए शनिवार को उन्होंने सांसद सेवा रथ का शुभारंभ कर दिया। रथ को सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ नगर के गणमान्य नागरिकों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि सांसद सेवा रथ में दो कंप्यूटर ऑपरेटर रहेंगे, जो झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं के गांव-गांव घूमकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ही पात्रों को त्वरित लाभान्वित करने का कार्य करेंगे। इस पहल से पं.दीनदयाल उपाध्याय के अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहंुचाने के सपने को साकार करने में बल मिलेगा।
भारत को गांवों का देश कहा जाता है। भले ही गांवों को आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराने का कार्य सरकारें कर रही हैं। फिर भी अभी कई क्षेत्रों में केन्द्र व प्रदेश की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। ग्रामीण इलाकों में रहने वाले कई पात्र लाभार्थी दूरी अधिक होने के कारण मुख्यालय के चक्कर नहीं लगा सकते, जिसकी वजह से वह सरकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों के पास जाकर इस रथ में तैनात किया गया स्टाॅफ उनसे न केवल आवेदन लेगा, बल्कि उनसे सारी औपचारिकताएं मौके पर ही पूरी करायेगा। योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों का पूरा डाटा ऑनलाइन वही फीड किया जाएगा। ताकि उन्हें जल्द से जल्द योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके अलावा डॉक्टर्स की टीम भी गांव-गांव लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजी जाएगी। सर्किट हाउस में रथ का शुभारम्भ करते हुए नगर विधायक रवि शर्मा, गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, नगर निगम मेयर रामतीर्थ सिंघल, झांसी मंडल आयुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, यशोवर्धन गुप्त आदि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी ने सांसद के इस निजी प्रयास की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *