पाकिस्तानी टिड्डी दल का जनपद में दूसरी बार हमला
मउरानीपुर,टहरौली,सदर तहसील के तमाम गांवों में किसानों की चिंताएं बढ़ी
झांसी। शुक्रवार को अचानक सुबह से ही जिले के तमाम गांवों में पाकिस्तानी टिड्डी दल ने दूसरी बार हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले ने किसानों की नींद उड़ा दी। वहीं किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें उभर आई। बताया जा रहा है कि टिड्डी दल मप्र से वापस लौटते हुए जनपद में आ गया है। हालांकि पहली बार टिड्डी दल के हमलावर होने पर जिला प्रशासन ने लाखांे की संख्या में टिड्डियों को मार गिराने का दावा किया था। फिलहाल किसानों के खेतों में शादियों जैसा माहौल बना हुआ है। लोग ढोल,नगाड़े,बैंड,डीजे,शंख,थाली व ताली आदि बजाकर टिड्डी दल को किसी तरह अपने क्षेत्र से भगाने का प्रयास कर रहे हैं।
शुक्रवार सुबह जिले में खेतों पर समारोह जैसा माहौल था। कोई थाली पीटते हुए शोर कर रहा था,कोई शंख,ढोल-नगाड़ा,बैंड-बाजे,डीजे व अन्य तरह से आवाजें निकाल रहे थे। देखने वालों को अचंभा लग रहा था कि खेतों पर बिन बारात के ये ढोल नगाडे़ क्या कर रहे हैं। यह हाल जिले की पांच तहसीलों में से अधिकांश का था। देश की सबसे बड़ी तहसील मऊरानीपुर में अचानक बिना बादलों के सूर्य की रोशनी धीमी हो गई। आसमान में बादल की तरह टिड्डी दल छाया हुआ था। किलोमीटरों लम्बा टिड्डी का दल जहां से भी गुजर रहा था लोग त्राहि-त्राहि कर रहे थे। हालांकि किसान हिम्मत जुटाते हुए उन्हें भगाने की भी पूरी कोशिश करते नजर आए। कोई खेत पर थाली पीट रहा था। तो कोई अन्य तरीके से टिड्डी दल को अपने क्षेत्र से भगाने की कोशिश कर रहा था। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने भी जिले के किसानों को इस बात से सावधान करते हुए उन्हें अपने खेतों पर ध्वनि करने व प्रशासनिक अमले को सूचित करने की बात बताते नजर आए। तहसील प्रशासन ने आनन फानन में टिड्डियों को भगाने के लिए लेखपालों व तहसील प्रशासन के समस्त कर्मचारियों को लगाकर टिड्डी दल को डीजे,शोर गोल,थाली,ढोल नगाड़ों से भागने का कार्य शुरु कर दिया। किसानों ने भी टिड्डियों को भगाने के लिये खेतों पर धुंआ कर दिया। इससे टिड्डी दल वहां ज्यादा देर नहीं ठहर सका। किसानों ने बताया है कि जिस पेड़ या जिस फसल पर टिड्डियां बैठ जाती हैं वह फसल पूरी तरह से नष्ट कर देती है। अब ऐसे में उन्हें टिड्डियों से फसल बचाना मुश्किल नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास इसके अलावा कोई दवा नहीं है।
मउरानीपुर,टहरौली व सदर तहसीलों के तमाम गांवों में बरपा कहर
मऊरानीपुर के रानीपुर से प्रवेश करते हुए टिड्डी दल सिजारी,लठेसरा,लहचूरा,धवाकर,भकौरा,बुखारा,भदरवारा आदि करीब दो दर्जन गांवों में सुबह से ही टिड्डी दल का आतंक देखा गया। वहीं दोपहर से पहले ही टहरौली तहसील के बड़वार,बृसिंगपुरा,राजापुर,टोढ़ फतेहरपुर,पण्डवाहा आदि समेत तमाम गांवों में टिड्डी दल ने कहर बरपाया। वहीं झांसी सदर तहसील में रक्सा थाना क्षेत्र के आस पास के गांवों समेत बड़ागांव विकासखण्ड के पारीछा व पालर गांव समेत आस पास के तमाम गांवों में टिड्डी दल का कहर जारी रहा। देर शाम जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र का दौरा भी किया।