पांच सूत्रीय मांगों को लेकर यूपीपीसीएल प्रबंधक को भेजा ज्ञापन
झाँसी। राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने दक्षिणांचल प्रभारी अजय गुप्ता के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करते हुए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंधक के नाम संबोधित 5 सूत्रीय मांगों लेकर मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से जिला सचिव रवि प्रकाश ने बताया कि टेक्नीशियन कर्मी कोरोना संकट काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर जनता को चैबीस घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं। वहीं प्रबंधन उनकी जायज मांगों की अनदेखी करते हुए टेक्नीशियन संवर्ग के कर्मियों की उपेक्षा कर रहा है। इससे कर्मियों में रोष है। ज्ञापन में मांग करते हुए बताया कि पदोन्नति में 10 वर्ष की बाध्यता को समाप्त किया जाए, वेतन विसंगति को दूर किया जाए, अवर अभियंता के ठीक नीचे का ग्रेड पे 4200 प्रदान किया जाए, तकनीशियन का नाम परिवर्तित कर बेसिक अभियंता किया जाए व अन्य खंडीय स्तर की समस्याओं को दूर किये जाने की मांग की गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष रवि कांत तिवारी, कार्यवाहक वरुण चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, संगठन सचिव मनोज गुप्ता, अमित रायकवार, युसूफ खान आदि मौजूद रहे।