पांच दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन्न जनपदों के 54 प्रतिभागी हुए शामिल
झांसी। दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तगर्त उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत नगर के स्थानीय होटल के सभागार में राज्य स्तरीय सामाजिक सहभगिता एवं क्षमता वर्धन विषयक पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ।
प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्यअतिथि उपायुक्त स्वतः रोजगार डा. नागेन्द्र नारायण मिश्रा ने किया। जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य के 12 जनपदों के जिला मिशन प्रबन्धक एवं ब्लॉक मिशन प्रबन्धक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। जिनमें झाँसी जनपद सहित जालौन, ललितपुर, आगरा औरैया, बांदा, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, कानपुर नगर, कन्नौज एवं मैनपुरी के 54 प्रतिभागी शामिल रहे। प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षक के रूप में राज्य रिसोर्स पर्सन भोला प्रसाद पाण्डे, सीनियर जिला मिशन प्रबन्धक रवि शंकर, रवि आनंद एवं जिला रिसोर्स पर्सन राघवेंद्र उपस्थित रहे। उपायुक्त स्वतः रोजगार डा. नागेन्द्र नारायण मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण के माध्यम ग्रामीण परिवेश में सामाजिक विकास की दिशा में उनकी क्षमता वर्धन के लिए ये प्रशिक्षण मील का पत्थर शामिल होगा। प्रशिक्षण का समापन 31 जनवरी को होगा।