पहले दिन कोविड-19 की मेडिकल लैब में चिकित्सकों के 13 सैंपल नैगेटिव

जिलाधिकारी बोले,अब सुचारु रुप से कार्य कर रही लैब
झांसी। मेडिकल काॅलेज में हाल ही में स्थापित हुई कोविड-19 के सैंपल की जांच करने वाली लैब के पहले नतीजे गुरुवार को 3 घंटे में ही आ गए। ये सभी नमूने मेडिकल काॅलेज के ही चिकित्सकों के थे,जो लम्बे समय से कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए नियुक्त किए गए थे। सभी परिणाम शतप्रतिशत सही आने पर लोग खुशी से झूम उठे। जिलाधिकारी ने बताया कि बीते रोज शुरु हुई लैब अब सुचारु रुप से कार्य कर रही है। लोगों को अब दो दिनों तक सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना होगा।
कोरोना वाॅयरस के कहर से जूझ रहे विश्व के अग्रणी देशों में दहशत का माहौल है। ऐसे में भारत में भी कोरोना वाॅयरस कुछ लोगों की अनदेखी के चलते पांव पसार रहा है। ऐसे में बुंदेलखण्ड के सभी जनपदों के संदिग्ध लोगों के सैंपल लखनऊ भेजे जाते थे। और वहां से जांच का परिणाम जानने के लिए दो दिन का इंतजार करना होता था। लाॅकडाउन के शुरुआती दौर में ही जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने यह बता दिया था कि करीब 10 दिन के अन्दर ही बुन्देलखण्ड के लिए मेडिकल काॅलेज में कोरोना वाॅयरस सैंपल की जांच के लिए लैब तैयार कर ली जाएगी। इसकी घोषणा होने के बाद से बुन्देलखण्ड के लोगों ने राहत की सांस ली थी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की अनुमति के बाद मेडिकल काॅलेज में प्रयोगशाला का शुभारम्भ बीते रोज पुणे से आने वाली रिपोर्ट के बाद हो गया। गुरुवार को पहले दिन मेडिकल काॅलेज में कोरोना वाॅयरस के संदिग्ध मरीजों की सेवा कर रहे सभी चिकित्सकों की जांच से शुरुआत की गई। इसमें कुल 13 चिकित्सकों के सैंपल लिए गए थे। तीन घंटे बाद सभी नमूनों का परिणाम आ गया। सभी की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई।
बोले जिलाधिकारी,सुचारु रुप से कार्य कर रही लैब
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अब मेडिकल काॅलेज की यह लैब सुचारु रुप से कार्य कर रही है। अब लोगों को जांच के लिए परेशान नहीं होना होगा। इसकी क्षमता प्रतिदिन 50 लोगों तक की जांच करने की बताई जा रही है। हालांकि यह भी बताया गया कि आगामी एक दो सप्ताह में तीन एसबीएल लैब और कार्य करने लगेंगी। इसके लिए भी कार्य जोरों पर चल रहा है। जल्द ही ये तीनों लैब भी कार्य करना शुरु कर देंगी। इस प्रकार प्रशासन किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारी में जुटा हुआ है।
कांग्रेसी नेता पूर्व मंत्री राजा रणजीत सिंह जूदेव का तीसरा टेस्ट भी नैगेटिव
जिलाधिकारी ने बताया कि लखनऊ में आयोजित कनिका कपूर की पार्टी से संबंधित संदिग्ध कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री समथर के राजा रणजीत सिंह जूदेव को क्वारेन्टाइन में रखा गया था। 28 दिन बाद उनका तीसरा टेस्ट भी नैगेटिव आया है। इसके बाद से चिंता के बादल साफ हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *