परिवार को स्वस्थ्य बनाये रखने में सहायक सिद्ध होगी इम्युनिटी किट
झांसी। रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रतिरक्षा भी कहा जाता है ये किसी भी सूक्ष्म जीव जैसे वायरस, बैक्टीरिया व अन्य दूषित पदार्थ से शरीर को लड़ने की क्षमता देती है और शरीर को बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती हैं। शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये हमें सामान्य अच्छे स्वास्थ्य दिशानिर्देशों जैसे योग, प्राणायाम करने व पौष्टिक आहार लेने का पालन करना सबसे अच्छा कदम है। जो आपके प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत और स्वस्थ रखने के लिए स्वाभाविक रूप से कार्य करता है। साथ ही ऐसे पदार्थ या आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन करना चाहिये। जिसमे एंटीऑक्सीडेंट्स व इम्यूनोबॉस्टिंग गुण होते है व शरीर को वायरस व बैक्टीरियल इन्फेक्शन से बचाने में मदद करती है। इसको ही ध्यान में रखते हुए पहले से वर्णित आयुर्वेदिक ग्रंथ व आधुनिक विज्ञान के ज्ञान के आधार पर आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों जैसे गिलोय, तुलसी, कालीमिर्च, अश्वगंधा,मुलेठी, सौंठ ,दालचीनी और आंवला से बने उत्पाद से बैद्यनाथ ने एक इम्युनिटी किट तैयार की है। जो आपके व आपके परिवार की इम्युनिटी बढ़ाकर आपको व आपके परिवार को स्वस्थ बनाये रखने में सहायक होगी।