परशुराम जयंती पर पुलिस कर्मियों का सम्मान कर असहाय एवं ज़रूरतमन्दों को बांटा खाद्यान्न

झांसी। मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति, झाँसी के सदस्य एवं भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी ने भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव के अवसर पर आर.पी. एफ. थाना प्रांगण झाँसी मे आर.पी.एफ.के डिवीजनल कमांडेंट श्री उमाकान्त तिवारी, थानाध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव एवं अन्य पुलिस कर्मियों का कोरोना कर्मवीर के रूप मे माल्यार्पण करके सम्मान किया एवं क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी श्री एस. के. दुबे एवं जीवनधारा फॉउण्डेशन के सचिव राज आर्यमन तिवारी की उपस्थिति मे कोरोना के कहर से परेशान असहायों एवं जरूरतमन्दों को आटा, चावल एवं दाल आदि खाद्यान्न वितरित किया तथा फेस मास्क प्रदान किये खाद्यान्न वितरित करते हुए डी.आर.यू.सी. सी.सदस्य प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में भी हम सभी को सकारात्मक सोच के साथ अपनी अपनी सामर्थ्य अनुसार एक अच्छे राष्ट्रसेवक की भूमिका का निर्वाह करते हुए गरीबों की मदद अवश्य करनी चाहिए एवं महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सोम तिवारी ने सभी से घर पर रहने की अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से फैली इस वैश्विक महामारी को सभी वर्गों को साथ मिलकर मिटाना होगा इस अवसर पर दीपक राठौर, हेमेन्द्र चौहान एबं संजीब यादव का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *