परमार्थ संस्था ने बांटे लंच पैकेट,26 परिवारों को दिया 15 दिनों का राशन
झांसी। लाॅकडाउन के आज 10वे दिन परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा हंसारी झांसी की ग्वालटोली बस्ती लंच पैकेट बांटे गये एवं आईटीआई के पास स्थित वार्ड न0 31 की जोहर बस्ती में 26 परिवारों को 15 दिन राशन सामग्री उपलब्ध करायी गयी।
इस अवसर परमार्थ के प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण बंदी के कारण लोगों की आजीविका प्रभावित है आने वाले 15 दिन लोगों के लिए अत्यधिक संकट के है। ऐसे में परमार्थ संस्थान एवं हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमीटेड के द्वारा झांसी के तीन श्रमिक बस्ती जोहर नगर, सखीपुरा वार्ड नं0 29 एवं हंसारी की ग्वालटोली 300 परिवारों को 15 दिन की राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। इस किट में इसमें 25 किलो आटा, 10 किलो चावल, 05 किलो दाल, 1 किलो सरसो का तेल, हल्दी, धनिया, मिर्च, गरम मसाले सहित सैनिटेशन किट उपलब्ध करायी गयी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी आन्द्र वामसी, मुख्य विकास अधिकारी निखिल फुण्डे एवं शहर के रोटरी लाइन्स क्लब के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि संस्थान के द्वारा आने वाले दो दिनों में इन बस्तियों में यह सामग्री वितरित की जायेगी। इस अवसर पर परमार्थ के वाॅलिटिंयर केपेन्द्र राजपूत, अमित पटेल, सुनील, राजेन्द्र यादव ने भोजन वितरित किया।