पत्रकार भी कोरोना वाॅरियर्स,उनका भी कराओ बीमा

प्रधानमंत्री, कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गंाधी को किया ट्वीट
झांसी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री,कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका गांधी को ट्वीट कर नारद जयंती के अवसर पर पत्रकारों के लिए मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में पत्रकारों को भी कोरोना वाॅरियर्स जैसी सुविधाएं व योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कहा है। उनके इस ट्वीट के लिए पत्रकार उनकी सराहना कर रहे हैं।
देश में कोरोना का कहर जोरों पर है। पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। आजकल 24 घंटों में करीब तीन हजार से ज्यादा संक्रमित देश में प्रतिदिन निकल रहे हैं। यह संख्या रोज बढ़ती ही जा रही है। इसको लेकर देश में अफरा तफरी का माहौल है। ऐसे में चतुर्थ स्तंभ कही जाने वाली मीडिया अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है। शासन और प्रशासन मीडिया को भी चिकित्सक,सफाई कर्मचारी और पुलिस प्रशासन की तरह कोरोना वाॅरियर्स की संज्ञा दे रही है। लेकिन मीडिया को छोड़कर अन्य सभी का पूरा सहयोग करने के साथ ही उन्हें बीमा जैसी योजनाओं का लाभ भी दे रहे हैं। मीडिया एक ऐसा स्तंभ है जिसे चतुर्थ स्तंभ कहते हुए भी किसी भी प्रकार की कोई सुविधा की व्यवस्था नहीं की जा रही है। इस बात के लिए कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अरविन्द वशिष्ठ भी उठा चुके हैं। साथ ही सरकार से पत्रकारों को कोरोना वाॅरियर्स की तरह सहयोग करने की मांग कर चुके हैं। लेकिन लाभ कुछ नहीं हुआ। इस बात को लेकर शनिवार को नारद जयंती के अवसर पर बुनिमो के अध्यक्ष भानु सहाय ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,कांगे्रस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश की अध्यक्ष प्रियंका गांधी को ट्वीट करते हुए बताया है कि पत्रकारों को बीमा जैसी सुविधाओं को मुहैया कराते हुए उन्हें भी कोरोना वाॅरियर्स की श्रेणी से नवाजा जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *