पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकद्मों के खिलाफ गर्जे कलम के सिपाही

गुरसराँय। वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में पत्रकारों की एक बैठक मीडिया संपर्क कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें पूरे देश सहित प्रदेश में पत्रकारों के ऊपर हो रहे फर्जी मुकदमे की निंदा की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार सिंह ने कहा झांसी जिले के मऊरानीपुर के पत्रकारों सहित पूरे प्रदेश और देश में पत्रकारों द्वारा उनकी सही लेखनी को लेकर पत्रकारों की हत्याएं उनके विरुद्ध नेताओं प्रशासन के गठबंधन द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज कर पत्रकारों का न केवल उत्पीड़न किया जा रहा है, बल्कि लोकतंत्र के चैथे स्तंभ को गिराने का दुस्साहस किया जा रहा है।
पत्रकार राम कुमार सिंह ने कहा कि इस संबंध में एक हफ्ते के भीतर कार्यवाही नहीं हुई तो पत्रकार एकजुट होकर पूरे प्रदेश में जन जागरण अभियान चलाकर सभी मामले भारतीय प्रेस परिषद ले जाएंगे साथ ही सुप्रीम कोर्ट में सभी पत्रकार एकजुट होकर जनहित याचिका दायर करेगे। संचालन करते हुए पत्रकार शिशुपाल सिंह ने कहा की निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता के माध्यम से समाज को नई दिशा एवं दशा को सुचारू रूप से संचालित करने हेतू समाज सेवा करने बाले पत्रकारों का उत्पीडन किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। पत्रकार सुखदेव व्यास,वरिष्ठ पत्रकार अरूण चतुर्वेदी,वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश,वरिष्ठ पत्रकार सरजू सरण पाठक व युवा पत्रकार अंकित सेंगर समेत राजेश अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर संदीप श्रीवास्तव, अखिलेश तिवारी ,शिशुपाल सिंह सरस ,कौशल किशोर सहित नगर के कई पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *