न.प.बोर्ड की बैठक गहमा गहमी के साथ हुई सम्पन्न
टोड़ीफतेहपुर। शुक्रवार को नगर पंचायत के सभागार में नगर पंचायत अध्यक्ष वीरसिंह यादव की अध्यक्षता एव सरोज कुमार सिंह अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई।
बोर्ड की बैठक में हॉट पेड का निर्माण मेला ग्राउण्ड में बनाये जाने का सर्व सहमति से प्रस्ताव पास किया गया,गत बोर्ड की पुष्टि बजट 2019ध्20 की वास्तविक आय एव बर्ष 2020-2021 का अनुमादित बजट पर विचार किया गया। 14 वें वित्त के अन्तर्गत भुगतान का प्रस्ताव पारित किया गया। बजट पेश करते हुए 7 करोड़ 55 लाख 41 हजार 224 रुपये की आय का ब्यौरा एवं 4 करोड़ 52 लाख 86 हजार रुपये का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बोर्ड की बैठक में सदस्यों की सनसुस्ति पर ठेकवेस पर कार्यरत दो कर्मचारियों को नगर पंचायत से कार्य मुक्त किया गया।बोर्ड की बैठक में समस्त सदस्यगण उपस्थित रहे बरिष्ट लिपिक धर्मेन्द्र बाजपेयी ने सभी को प्रस्ताव पड़ कर सुनाये।