नौ लाख की लूटी गई प्याज समेत तीन लुटेरे गिरफ्तार, चार फरार

झांसी। चार दिन पूर्व झांसी कानपुर हाइवे पर प्याज से भरे ट्रक को लूटने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लूटी गई प्याज की 475 बोरी व दो चार पहिया वाहनों समेत पुलिस ने उक्त के पास से असलहा व कारतूस भी बरामद किए हैं। वहीं 4 लुटेरे अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। घटना को अंजाम देने वालों को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने की चर्चा जोरों पर है।
एसपी देहात राहुल मिठास ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि बीते 13 जनवरी को झांसी कानपुर हाईवे पर एट थाना क्षेत्र में प्याज से भरी ट्रक क्रमांक आरजे 28 जीए3077 को स्कोर्पियों सवार लोगों ने लूट लिया था। और खाली ट्रक के साथ चालक व क्लीनर को मऊरानीपुर स्थित खिलारा गांव के समीप छोड़ दिया था। इस संबंध में मऊरानीपुर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मुकद्मा दर्ज किया था। शुक्रवार को सुबह पुलिस को सूचना मिली की प्याज लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरे भंडरा के समीप किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। सूचना मिलते ही मऊरानीपुर थाना प्रभारी,मोंठ थाना प्रभारी व स्वॉट प्रभारी पुलिस बल के साथ वहां जा पहुंचे और घेराबंदी कर स्कॉर्पियो क्रमांक यूपी 93वी 0403 व मारुति सिलेरियो कार बिना नम्बर लूटे गए एटीएम कार्ड,3 देशी तमंचे व कारतूस समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों ने अपने नाम महेन्द्र वर्मा वेद नगर थाना मोंठ,शिवम यादव निवासी अमरवाड़ा थाना रक्सा,हर्ष सोनी निवासी एसडीएम  कोर्ट के सामने मोंठ बताया। वहीं अमित वर्मा निवासी वेदनगर मोंठ,भंडारी उर्फ रियाज निवासी सिकन्दर थाना उदैवा दतिया मप्र,रानू ठाकुर निवासी मनकपुरा मोठ,महेन्द्र वर्मा निवासी कुरयाना मोंठ फरार बताए जा रहे हैं। अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि तीनों ने 9 जनवरी को 4 अन्य साथी भंडारी, रानू ठाकुर, महेन्द्र वर्मा व अमित वर्मा ने साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी और याोजनाबद्ध तरीके से 13 जनवरी को रक्सा थाना क्षेत्र गये थे। वहां रघुवीर ढावे पर ट्रक नम्बर आर.जे.28जीए 3077 को खड़ा देखकर व बाहर की गाड़ी समझकर लूटने का निश्चय किया। वहां से पीछा करते हुये पिरौना नहर पुल के पास अपनी स्कार्पियों लगाकर ड्राइवर व उसके साथियों को स्कार्पियों में डाल लिया और  ट्रक को शिवम यादव वापस मोडकर मोंठ के पास हाइवे के किनारे अनिल साहू के खेत में ट्रक में लदी प्याज की बोरियां को उतारकर पन्नी से ढंकवा दिया था। इस बीच हर्ष भंडारी, रानू ठाकुर,महेन्द्र वर्मा व अमित वर्मा बंधक बनाये ड्राइवर व क्लीनर  को इधर उधर घुमाते रहे व हर्ष सोनी के घर में कैद करके रखा था इसके बाद ड्राइवर व उसके  साथियों को स्कार्पियों  से ले जाकर  मऊरानीपुर के खिलारा गांव  के पास छोड़ दिया था और खाली ट्रक को भी सडक के किनारे छोड़ दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *