नौकरी न देने पर कर दी थी मालिक की हत्या
झांसी। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में बीते माह हुई नर्सरी के मालिक की हत्या कांड की घटना का सोमवार को पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून से सना पत्थर व मृतक का मोबाइल बरामद कर लिया।
एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन निवासी आंनद कुशवाहा का ग्राम अम्बावाय में मां दुर्गा पौधशाला के नाम से नर्सरी थी। 10 जनवरी को आंनद का शव नर्सरी में खून से सना हुआ मिला था। पुलिस ने मृतक के भाई अशोक कुशवाहा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी। घटना के काफी समय होने के बाद भी खुलासा न होने पर एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने सीपरी बाजार पुलिस व स्वाट टीम को इस मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देश पर खुलासा करने के लिए लगी स्वाट व सीपरी बाजार पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की नर्सरी में पूर्व में मजदूरी कर चुके मोहर सिंह निवासी ग्राम अम्बाबाय को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए उसकी मोबाइल लोकेशन ट्रेस की। इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मोहर सिंह के खिलाफ होने पर पुलिस ने मोहर सिंह से गहराई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे मृतक ने अपने यहां से मजदूरी से हटा दिया था। वह काफी परेशान हो गया था। 10 जनवरी को मोहर सिंह आंनद के पास नर्सरी में गया और उससे काम मांगा लेकिन आंनद ने काम देने से इंकार कर दिया। इसके बाद मोहर सिंह ने आंनद से पांच सौ रुपये उधार मांगे। इस पर आंनद ने उसे थप्पड़ मार दिया तो दोनों में गुत्थम गुत्थी हो गई। इसके बाद मोहर सिंह ने पास में पड़े पत्थर को उठाकर आंनद के सर में प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मोहर सिंह भाग गया।