नोवल कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट

प्रमुख सचिव ने  मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जारी किए दिशा – निर्देश
झांसी। भारत के पड़ोसी देश चीन में कहर बरपा रहे नोवल कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, भारत सरकार के द्वारा नोवल कोरोना वायरस की प्रभावी पहचान, सघन निगरानी, उपचार, बचाव, रोकथाम एवं दैनिक सूचना प्रेषित किए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं ।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डा देवेश चतुर्वेदी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र के माध्यम से निर्देश दिये कि वह अपने यहां इस वायरस के प्रति सचेत रहें । उन्होने कहा है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भ्रमण करने के लिए आते है ऐसे में स्वस्थ  व्यक्तियों में संक्रमण   की संभावना विद्यमान है। आने वाले  नागरिकों/विदेशी जो पिछले 14 दिनों में चीन के भ्रमण पर रहे हैं  और उनका गंतव्य प्रदेश के जिन जनपदों में है, उन जनपदों के जिलाधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सूचित कर दिया गया है, कि अगले चार हफ्तों तक उन व्यक्तियों के स्वास्थ्य का अनुश्रवण  किया जाए। साथ ही उन्हे यह भी सलाह दी जाए कि अगर उन्हे बुखार, कफ, तथा श्वास लेने में कठिनाई आए तो वह तत्काल निकटतम चिकित्सालय में रिपोर्ट कर आवश्यक जांच एवं परीक्षण करवाएं । नेपाल में एक कोरोना वायरस से प्रभावित मरीज पाया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा जी के निगम ने बताया कि इस वायरस के प्रति जागरूकता लाने के लिए पैम्फलेट बांटे जाएंगे। प्रमुख सचिव के निर्देशानुसार सभी चिकित्सा इकाइयों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। यदि कोई संदिग्ध मरीज मिलता है तो उसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कंट्रोल रूम को दी जाए। सीएमओ ने बताया कि वायरस से बचाव के लिए किट व आवश्यक औषधियों की व्यवस्था कर ली गयी है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में  आइसोलेशन वार्ड बनाये  गए हैं ।

क्या है कोरोना वायरस
कोरोना वायरस विषाणुओं के परिवार का है। यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित कई पशुओं में भी प्रवेश कर रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक कोरोना वायरस सी फूड (समुद्री जीव) से जुड़ा है। इस वायरस से तीव्र श्वसन तंत्र संक्रमण  व सार्स जैसी जानलेवा बीमारियाँ भी हो सकती हैं ।

कैसे फैलता है यह वायरस
यह बीमारी सिर्फ खाँसने और छींकने के जरिये लोगों में फ़ैल सकती है। इसके अलावा यह लार के जरिये निकट या फिर बर्तन साझा करने से भी फ़ैल सकता है, क्योंकि यह फेफड़ों को संक्रमित करता है । इसलिए खाना खाते वक्त मुंह से निकलने वाली बूंदे भी सामने मौजूद व्यक्ति को संक्रमित कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *