नोडल अधिकारी ने गौ आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण
मऊरानीपुर। क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में बनी गौशालाओं का नोडल अधिकारी ने निरीक्षण किया। जिसमे गौ आश्रय केंद्रों में पशुओं की संख्या, टीन सैड, चरही तथा भूसा आदि की जानकारी ली गई। नोडल अधिकारी डा. एके भट्ट ने ग्राम ढ़करवारा, घाटकोटरा, भण्डरा, पंचंमपुरा में शासन स्तर से संचालित गौ आश्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें ढ़करवारा में 50, घाटकोटरा में 120, पंचंमपुरा 80 तथा भण्डरा में 80 गायें मौके पर मिली। साथ में भूषा, पानी, टीन सैड की व्यवस्था ठीक ठाक मिली। निरीक्षण के दौरान डॉ हर्षवर्धन राजपूत पशु चिकित्साधिकारी मऊरानीपुर, डॉ सुनील कुशवाहा पशुधन प्रसार अधिकारी, शिवशंकर, आलोक व्यास एसडीओ एजी, सचिव हरी सिंह, हरिश्चंद्र पटेल, विनीत तिवारी, पन्नालाल पटेल, सूर्या बौद्ध आदि साथ रहे।