निधन पर जताया शोक
झंासी। गरौठा कस्बा के स्थानीय बजरंग धर्मशाला में एक शोक सभा का आयोजन शशिकान्त तिवारी की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें कस्बा के पत्रकार रामपाल सिंह यदुवंशी की माता रामबाई का 105 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन होने पर सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शंाति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर बालादीन राठौर, राजेन्द्र बुन्देला, राजेश परिहार, शशिकान्त तिवारी, प्रदीप शर्मा, रिंकू यादव, अनिल शर्मा, राजकुमार तिवारी, मुवीन खांन, राजू पटेल, कल्लू वर्मा, रिंकू सेंगर, चन्द्रभानद सिंह परमार, अनिल शर्मा, अरविन्द ठाकुर, मानवेन्द्र, अभिलाश पठाक, हेमन्त यादव के अलावा कस्बा एवं ग्रामीण पत्रकार मौजूद रहे।