नार्थ सेंट्रल इम्प्लॉइज संघ का प्रर्दशन आज
झांसी। रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित तथाकथित परिवर्तन संगोष्ठी में झूठे तथ्यों को पेशकर सभी वर्गों का मनोवल गिराते हुए व्यवस्थित ढंग कार्य कर रहे रेल सिस्टम को पूरी तरह बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके मद्देनजर तीनांे मण्डल के नार्थ सेंट्रल रेलवे इम्प्लॉइज संघ 8 से 10 जनवरी तक प्रचण्ड रैली व प्रर्दशन किया जाएगा।
रैली व प्रदर्शन की शुरूआत बुधवार को रेलवे हॉस्पिटल से द्वार सभा से की जाएगी। इसके बाद एनएफआईआर व एनसीआरईएस द्वारा रेल बचाओ संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक स्तर के कर्मचारियों एवं बोर्ड स्तर से लेकर मण्डल तक के अधिकारी से चर्चा कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस सम्बंध में सचिव वीजी गौतम ने बताया कि भारत सरकार के मजदूर विरोधी रवैये के कारण और श्रम कानूनों में संसोधन करने के लिए संसद में पेश किए गए औधोगिक संबध कोड 2019 तथा रेलवे बोर्ड स्तर एनएफआई के साथ हुए समझौते को क्रियान्वित न करने एवं कर्मचारियों हित के मुद्दों नियमित बैठक न करने के ,कर्मचारियों में 10 प्रतिशत की कटौती सहित कई मांगे है। जिनके लिए इन प्रर्दशनों के माध्यम से सरकार तक बात पहुंचाई जाएगी।