नाबालिग को दो युवकों ने बनाया हवस का शिकार, मामला दर्ज
झांसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही एक नाबालिग दो युवकों ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। इसके बाद दोनों आरोपी उसे धमका कर भाग गये। मंगलवार को जब पीड़िता के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्व मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
बड़ागांव क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग सोमवार को अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली। तभी रास्ते में क्षेत्र के ही रहने वाले रोहित व भगत सिंह ने उसे अकेला पाकर पकड़ लिया और उसका मुंह दबाकर एकांत में लेकर उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म की घटना कारित की। इसके बाद दोनों आरोपियों ने यह बात किसी को न बताने की धमकी देते हुए भाग गये। वही किसी तरह घर पहुंची नाबालिग ने मंगलवार को अपने परिजनों को सारी बात बताई। नाबालिग की बात सुनते ही परिजन परेशान हो उठे। इसके बाद वह नाबालिग को लेकर थाने पहुंचे और घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने पीडिता का चिकित्सीय परीक्षण कराकर तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के विरूद्व संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।