नव निर्मित पण्डवाह पुलिस चैकी का पुलिस कप्तान ने किया उद्घाटन
टोड़ीफतेहपुर। थाना टोड़ीफतेहपुर से पांच किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पण्डवाह में मऊरानीपुर-गुरसरांय मार्ग पर स्थित है नई पुलिस चैकी की आधारशिला पूर्व में रहे थानाध्यक्ष सुनील कुमार साहू ने रखी थी। जिसे वर्तमान थानाध्यक्ष विकास सिंह ने अपने अथक प्रयास से पुलिस चैकी का निर्माण कार्य पूर्ण कराया। निर्माण में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों एव क्षेत्रीय लोगो का विशेष सगयोग रहा। मंगलवार को चैकी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने विधिवत शुभारम्भ किया।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार एव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने पं. अनिल शास्त्री द्वारा मंत्रोउच्चरण के साथ पूजा अर्चना कर ग्राम पाण्डवहा में नई पुलिस चैकी का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर प्रदीप कुमार एवं समस्त क्षेत्रीय ग्राम प्रधानांे सहित गणमान्य जन मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस चैकी सिर्फ खाना पूर्ति के लिए नहीं है अब हमारी बारी है पर्याप्त स्टाप की नियुक्ति की जायगी और जनता का काम किया जायेगा, थाना टोड़ी फतेहपुर से जो एरिया कबर नहंी हो पाता था वो अब पाण्डवहा में पुलिस चैकी बन जाने से कबर किया जा सकेगा। वही एसएसपी ने टोड़ी फतेहपुर में बने ऐतिहासिक किले के मन्दिर के शिखर पर लगे सोने के कलश के चोरों द्वारा चोरी का प्रयास किये जाने के बावत पूछा तो बताया गया कि पूरा मामला मेरे संज्ञान में है और थाना प्रभारी को सुरक्षा हेतु रात्रि में पुलिस पिकेट लगाए जाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने रेवन की घटना को बताते हुए कहा कि मऊरानीपुर से लेकर गुरसरांय सड़क मार्ग के मध्य में कही पर भी कोई पुलिस सुरक्षा हेतु चैकी नही थी। ग्राम पाण्डवहा में ग्राम प्रधानों एव लोगो के सहयोग से पुलिस चैकी का निर्माण हुआ है और 24 घण्टे पुलिस चैकी पर पुलिस रहेगी और बहुत जल्दी वायरलैस सेट भी लगवाया जायगा। क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस पेट्रोल गाड़ी 24 घण्टे पुलिस चैकी पर उपलब्ध रहेगी एव मऊरानीपुर पुलिस पेट्रोल गाड़ी आकर कबर करेगी। थानाध्यक्ष विकास सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सभी के सहयोग से पुलिस चैकी निर्माण कार्य सम्पन्न हो सका। उद्घाटन में ग्राम प्रधान अंकित मुखिया,बुढ़ाई प्रधान उदय सिंह सोलंकी,प्रधान हरेन्द्र पस्तोर, प्रधान घनेद्र सिंह यादव,प्रधान प्रवीण यादव,प्रधान अभिमन्यु, भाजपा मण्डल अध्यक्ष हाकिम सिंह,विनोद पटेल,मातादीन अहिरबार,इकबाल खाँ,श्यामकांत एव समस्त पुलिस स्टाप और सभी चैकीदारों सहित ग्राम एव क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।