नलकूप संयोजन का कोटा बढवाने को लेकर मुख्यमंत्री से मिले गरौठा विधायक
कम कोटे के चलते किसानों को नहीं मिल पा रहे थे संयोजन, मुख्यमंत्री ने विधायक को दिया आश्वासन
झांसी। बुंदेलखंड को वनों व पहाड़ों का क्षेत्र कहा जाता है। इसके चलते पानी की कमी किसानों के लिए हर साल समस्या खड़ी करती रहती है। सिंचाई के लिए अधिकांशतः किसान को नलकूप के सहारे रहना होता है। इसी को लेकर गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी विधानसभा क्षेत्र के किसानों की समस्या बताई। उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने यहां के 1500 किसानों के पैसे जमा होने के बाद भी नलकूप कनेक्शन नहीं मिलने की बात रखी। इसके लिए उन्होंने कहा कि कनेक्शनों का कोटा बढ़ा दिया जाए ताकि किसानों को यहां इस योजना का फायदा मिल सके। इस पर मुख्यमंत्री ने नलकूप के लिए विद्युत कनेक्शन का कोटा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रदेश मुख्यालय में भेंट कर गरौठा विधायक ने किसानों की कई समस्याओं को उनके सामने रखा। उन्होंने निजी नलकूप का कोटा बढ़ाए जाने के लिए एक ज्ञापन भी दिया। इसमें उन्होंने गरौठा को पिछड़ी विधानसभा बताते हुए कहा कि यहां पर्याप्त वर्षा न होने से किसान दुखी रहता है। क्षेत्र के तालाब, पोखर सभी सूखे पड़े हैं। इन सूखा के हालातों में किसानों को रबी फसल के लिए नलकूप हेतु बिजली कनेक्शन की आवश्यकता है। मऊरानीपुर एवं झांसी ग्रामीण डिवीजन में किसानों के द्वारा निजी नलकूप तमाम आवेदन लंबित हैं। यहां 1500 किसानों ने निजी नलकूपों के कनेक्शन हेतु धनराशि जमा कर रखी है तथा लगातार यह बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। जिसमें सरकार की ओर से सामान्य योजना में 68000 की छूट प्रदान की जाती है, लेकिन अधिकारी बता रहे हैं कि यहां का कोटा पूरा हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि आगे जब छूट की धनराशि 68 हजार आएगी तब निजी नलकूपों हेतु किसानों को कनेक्शन जारी किए जाएंगे। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि नए कनेक्शन हेतु परिवर्तक 25 केवीए, बिजली के तार, खंबे अन्य सामान आदि में वृद्धि किए जाने के लिए किसानों के द्वारा लगातार निजी नलकूपों के कनेक्शन हेतु शिकायतें की जा रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा नवीन निजी नलकूप कनेक्शन हेतु किसानों को मना किया जा रहा है। विधायक राजपूत ने कहा कि किसानों के द्वारा निजी नलकूपों के लिए जो धनराशि जमा की गई है उन्हें तत्काल कनेक्शन जारी कराना आवश्यक है। यदि किसानों को निजी नलकूपों के कनेक्शन नहीं दिए तो गरौठा क्षेत्र में बुवाई नहीं हो सकेगी। किसान भुखमरी के कगार पर खड़ा हो जाएगा और भविष्य में उक्त क्षेत्र में गरीब किसान मजदूरों का पलायन भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जून माह में अभी किसानों को तार, खंबे तथा ट्रांसफार्मर आदि नहीं दिया गया तो बरसात में किसानों का काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। विधायक ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि झांसी के किसानों के हितों को देखते हुए किसानों को विद्युत सामग्री, तार, ट्रांसफार्मर, 25 केवी परिवर्तक दिलाए जाने का आदेश जारी किया जाए ताकि उनको खरीफ की फसल का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर नलकूप संयोजन का कोटा बढ़ाने को लेकर आश्वासन दिया है।