नर्स व मिडवाइफ के सहयोग को समर्पित है पूरा वर्ष: सीएमओ

झांसी। आज ही के दिन 7 अप्रैल वर्ष 1948 को वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से संबन्धित समस्या के निराकरण के लिए आपसी सहयोग व मार्गदर्शन विकसित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन का गठन किया गया था। इस दिवस की याद में ही हर वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष 2020 को अंतर्राष्ट्रीय नर्स व मिडवाइफ वर्ष घोषित किया गया है, जो कि स्वास्थ्य सेवाओं में नर्स और मिडवाइफ की महत्वता को दर्शाता है। उक्त उद्गार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जीके निगम ने व्यक्त किये।
नर्स और मिडवाइफ के कार्यों की महत्वता को दर्शाते हुये सीएमओ जी के निगम ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ दिन रात मरीजों की देखभाल में लगकर उन्हंे आरोग्यता प्रदान करके अपना सहयोग देते है। वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुये विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रासंगिकता बढ़ गयी है। स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स, एएनएम, आशा एवं सभी अधिकारी व कर्मचारी नगरवासियों के स्वास्थ्य की निगरानी करने व उपचार देने की व्यवस्था को संभाले हुये है। कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव में पूरा स्वास्थ्य विभाग दिन रात लगा हुआ है। किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0510-2440521 पर संपर्क करंे। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डा. विजयश्री शुक्ला बताया कि नर्सिंग स्टाफ के द्वारा मरीजों को उच्च गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य देखभाल मुहैया कराई जाती है, चिकित्सकों द्वारा निर्धारित उपचार दिया जाता है। मरीजों से प्रेम पूर्ण व्यवहार एवं उनके सभी सवालों का जवाब देकर उनके भय को दूर किया जाता है। साथ ही क्लीनिक स्टडीज के लिए डाटा एकत्रित किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *