नदीम हत्याकाण्ड के तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

झांसी। सदर बाजार थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व हिस्ट्रीशीटर नदीम अली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नि ने दो नामजद लोगों के नाम हत्या का मामला दर्ज कराया था। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक पत्नि ने ही अपने रिश्तेदारों की मदद से अपने पति को मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर तीनों को जेल भेज दिया।
शनिवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने बताया कि सदर बाजार के परदेसी मोहल्ला भट्टागांव निवासी हिस्ट्रीशीटर नदीम की 4 फरवरी को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नि ने मोहसिन व शालू के विरूद्व हत्या का मामला दर्ज कराया था। मृतक संगीन अपराधी था, उसके खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज थे। बताया गया कि नदीम शराब पीने का आदी था, आए दिन बच्चों की मारपीट करता था और गांव वालों से पैसे छीनना, वाहन चालकों से पैसे छीनना, शराब के लिए पैसों की मांग करना, यह उसकी आदत थी। जिसका विरोध करने पर वह अपनी पत्नि नसरीन को भी मारने की धमकी देता था। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए सलमान और शेखू ने नसरीन की सहमति से प्लान करके नदीम की हत्या गोली मारकर की है, पहले नदीम को शराब पिलाई गई और बाद में एक खेत में ले जाकर उसे गोली मार दी गई, जिसके बाद मोहसीन और शानू के खिलाफ नसरीन ने झूठा मुकदमा लिखवाया था, पुलिस ने जब जांच शुरू की तब सामने आया कि हत्या के एक मामले में जेल में सजा काट रहे आरोपियों और सलमान के बीच कुछ लेनदेन चल रहा था। जिसमें 10 लाख नगद और एक बोलेरो गाड़ी मिलने की जानकारी होने पर मृतक ने इसमें से आधा हिस्सा मांग रहा था। जिसके बाद उसकी हत्या का प्लान बनाया गया। पुलिस में हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिए। गिरफ्तार करने वाली टीम में सदर थाना अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप गौतम, एसआई पुरुषोत्तम तिवारी, विश्वनाथ सिंह, विजय कुमार, योगेंद्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *