नगर पंचायत वोर्ड बैठक में लगी बड़े कार्यो के प्रस्तावो पर मुहर

पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना में नगर पंचायत का हुआ चयन
टोड़ीफतेहपुर।शुक्रवार को नगर पंचायत वोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष वीरसिंह यादव एव अधिशासी अधिकारी सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।वोर्ड की बैठक में बड़े बड़े कार्यो के प्रस्तावों को सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से पास किया।
टोड़ी फतेहपुर नगर पंचायत को क्षेत्रीय विधायक विहारी लाल की सनसुस्ति के आधार पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर योजना में चयन किया गया जिसमे नगर के विकाश के लिए तीन करोड़ रुपये स्वीकृत किये गए।वोर्ड बैठक में टाउन प्लावर झांसी द्वारा कार्ययोजना का निरीक्षण करने के उपरान्त बेर का मन्दिर के पास माननीय कांशीराम पार्क का सौन्दर्यकरण एव वाटर रिचार्ज हेतु तालाब निर्माण एव सौंदर्यकरण, मुहल्ला बड़ागंज एवं टोड़ी तलापुरा के मध्य पथराई नदी पर सलीम खाँ की बगिया से रूपनरायन यादव की दुकान तक रिपटे का निर्माण कार्य एव टोड़ी फतेहपुर बस स्टैंड से लेकर मुहल्ला फतेहपुर रावत मुहल्ला तक सड़क निर्माण का कार्य,और स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 15 सीट पेशाब घर सार्वजनिक स्थलों पर,दस सीटर शौचालय मुहल्ला टोड़ी में,दस सीटर शौचालय वार्ड5 में एव 14वे वित्त अयोग्य की धनराशि से नल एव पथप्रकाश की कार्य योजना पर मुहर लगाई गई।
नगर पंचायत की आय के श्रोत्र बढ़ाने हेतु नगर पंचायत की भूमि पर दुकानों का निर्माण कार्य हेतु भूमि को प्रीमियम पर नीलाम करने का निर्णय लिया गया एव उक्त भूमि पर हमेशा स्वामित्व नगर पंचायत का रहेगा और अध्यक्ष की सनसुस्ति पर तीन सदस्यों की कमेटी गठित किये जाने का निर्णय लिया गया जो भूमि आवंटन की प्रक्रिया करेगी।
अंत मे वरिष्ठ लिपिक अनुरुद्ध तिवारी के 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जाने पर नगर पंचायत में कार्यरत दिनेश कुशवाहा को अधिशासी अधिकारी की अनुमति से कार्यालय के रिकार्ड एव स्टोर रूम का चार्ज दिया गया।अंत मे अध्यक्ष वीरसिंह यादव द्वारा उपस्थित समस्त सदस्यगणों का आभार व्यक्त कर समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *