नगर पंचायत बैठक में दो अहम प्रस्ताव सर्व सहमति से हुए पास

टोड़ीफतेहपुर। शनिवार को नगर पंचायत टोड़ी फतेहपुर के सभागार में अध्यक्ष वीरसिंह यादव व अधिशाषी अधिकारी सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में दो अहम प्रस्तावांे को सर्व सहमति से स्वीकृति प्रदान की गई।
नगर पंचायत वोर्ड की बैठक में नगर पंचायत की सीमा के अंतर्गत जो सरकारी भूमि खाली पड़ी हुई है जिसकी नगर पंचायत को पूर्ण रूप से सही जानकारी न होने के कारण नगर के दबंग किस्म के लोगो द्वारा अवैध कब्जा कर अधिकृत करते हुए जा रहे है,सरकारी सम्पति का दुरुपयोग एव अतिक्रमण मुक्त कराये जाने हेतु उपजिलाधिकारी टहरौली के स्तर से सरकारी भूमि की नाप करा कर भूमि को सुरक्षित करने की कारवाई कर भूमि को सुरक्षित कर कब्जा मुक्त कर नगर पंचायत का बोर्ड लगाए जाने के प्रस्ताव को सर्व सहमति से स्वीकृत किया गया। दूसरा प्रस्ताव स्वस्छ्ता मिशन के अन्तर्गत प्राप्त अनुदान से बनाये जा रहे नगर पंचायत द्वारा मुहल्ला टोड़ी में सबसुद्दीन चच्चा के पास खाली पड़े मैदान में 5 सीटर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाना था जिसपर पुष्पेन्द्र जूदेव द्वारा अपनी निजी की भूमि का हवाला देते हुए नगर पंचायत में अपनी आपत्ति दर्ज की थी जिसपर वोर्ड की बैठक ने उक्त स्थान के आस पास 500 के लगभग जनसंख्या निवास करती है और नगर पंचायत में गृहकर भी दिया जा रहा है इस लिए जनहित को देखते हुए उक्त स्थान पर ही शौचालय बनाये जाने का वोर्ड ने निर्णय लिया और प्राप्त आपत्ति को वोर्ड द्वारा निरस्त कर दिया गया एव इसी स्थान पर युनल तीन सीटर बनाया जाना था जिसका स्थान परिवर्तित करते हुए मुहल्ला तलापुरा में जूनियर हाईस्कूल के पास बनाये जाने का सर्व सहमति से स्वीकृत किया गया। बैठक में नगर पंचायत के आय के श्रोत्र बढ़ाये जाने पर गहनता से मन्थन किया गया।अन्त में नगर पंचायत वीरसिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया,बैठक में वरिष्ठ लिपिक धर्मेन्द्र कुमार बाजपेई ने सभी पार्षदों को स्वीकृत प्रस्ताव पड़कर सुनाए जिसपर सभी ने सर्व सहमति से स्वीकृति प्रदान की।बैठक में सभी वार्डो के पार्षदगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *