नगर पंचायत परिसर में मनोनीत सदस्यों का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न

टोड़ीफतेहपुर। मंगलवार को नगर पंचायत परिसर में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मनोनीत सदस्यों का मुख्यअतिथि क्षेत्रिय विधायक बिहारीलाल आर्य एवं विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी टहरौली शशिभूषण व अधिशाषी अधिकारी सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शपथग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ।
उपजिलाधिकारी टहरौली शशिभूषण ने शासन से मनोनीत सदस्य नन्दराम खटीक, कालीचरण कुशवाहा व रमा तिवारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधायक बिहारीलाल आर्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि टोड़ी फतेहपुर नगर पंचायत को दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत में शामिल कराकर नगर के विकास के लिए 2 करोड़ 97 लाख का पैकेज मंजूर कराया गया है। अन्ना जानवरों के लिए कान्हा गौशाला की मंजूरी दिलाई जो कार्य अभी चल रहा है। समारोह में भाजपा जिला महामंत्री रामनरेश तिवारी, प्रदीप पटेल सहित भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे। संचालन वरिष्ट लिपिक धर्मेन्द्र वाजपेई ने किया। अंत मे सभी का आभार नगर पंचायत अध्यक्ष वीरसिंह यादव ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *