धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा कराकर किया कब्जा

झांसी। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में दबंगो ने एक जमीन का फर्जी बैनामा कराकर कब्जा कर लिया। जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा पुलिस व अधिकारियों से किये जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर सोमवार को पीड़ित ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।
ग्राम हरपुरा व हाल निवासी गौतम बौद्व आश्रम के पास नई बस्ती निवासी सूर्या बौद्व ने सोमवार को जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में बताया कि हडडी मील के पीछे उसकी एक जमीन रजिस्ट्री व खतौनी में दर्ज है। उक्त जमीन को नदी पार कटरा निवासी एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर एक महिला को बेच दी थी। इस पर पीडित ने सिविल कोर्ट में जमीन दिलाये जाने का मामला दर्ज कराया। वही न्यायालय ने उक्त जमीन के क्रय व विक्रय पर रोक लगा दी। कुछ दिन पूर्व जमीन बेचने वाले व्यक्ति ने न्यायालय में अपनी गलती स्वीकार करते हुए पीड़ित को दो भागों में जमीन का नक्शा तरवीन कराते हुए जमीन दे दी। जबकि महिला का प्लाट अन्य जगह पर था। पीड़ित ने बताया कि उक्त महिला जमीन दिशा आदि बदलकर धोखाधड़ी आपराधिक भूमफियाओं से साथ मिलकर कब्जा कर बेचने का प्रयास कर रहे है। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस व अधिकारियों से की। लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। पीड़ित ने आंशका जताई कि उक्त लोगों उसकी हत्या भी करा सकते है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से आरोपियों के विरूद्व मामला दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *