दो वाहन चोर गिरफ्तार, 6 चोरी की मोटर साईकिलें बरामद
झांसी। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को संज्ञान में लेकर कोतवाली पुलिस ने टीम बनाकर वाहन चोरों की तलाश शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस ने दो वाहन चोरों को दबोच कर उनके कब्जे से आधा दर्जन चोरी की मोटर साईकिलें बरामद कर ली। पुलिस ने दोनों के विरूद्व कार्रवाई कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन चोरों की तलाश में कोतवाली पुलिस की टीमें बना कर लगाई गई थी। बुधवार को पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि गरौठा चैराहे के पास दो वाहन चोर चोरी के वाहनों के साथ खड़े है। सूचना पर पुलिस बताये गये स्थान पर पहुंची तभी वहां 2 मोटरसाइकिलों पर 2 युवक दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें रोककर गाड़ी के कागजात मांगे तो कागजात नहीं दि दिखा सके। इस पर पुलिस दोनों को पकड़कर थाने ले आई। जहां उन्होंने वाहन चोरी के होने की बात स्वीकार की और पुलिस ने वाहन चोरों की निशान देही पर चैबे की बगिया शांति नगर मोड़ ठिमलोनी से चार और चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की। पूछताछ में चोरो ने अपने नाम ग्राम गौती थाना एरच निवासी दिलीप कुमार राठौर व ग्राम केरोखर थाना ककरवई निवासी रहीश यादव बताया। पुलिस आरोपियों के पास से दो तमंचे बरामद किए। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह, उप निरीक्षक अरुण त्रिपाठी, एसआई सुबोध सिंह, एसएस बघेल, विनोद कुमार सिंह, अश्वनी मिश्रा,सत्यनारायण तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, राजकुमार पांडे, कांस्टेबल कुलदीप पाल, अनिल कुमार पटेल, अनूप कुमार आदि मौजूद रहे।