दो वाहन चोर गिरफ्तार, 13 चोरी की मोटर साईकिले बरामद
झांसी। थाना सदर बाजार पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने इनके इनके कब्जे से चोरी की 13 बाइक बरामद कर ली। उक्त मामले की जानकारी शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
एसएसपी डी प्रदीप कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत बीती रात सदर प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र गौतम व स्वाॅट प्रभारी शैलेन्द्र सिंह टीम के साथ संयुक्त वाछितों की तलाश कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि सिमराहा से खड़क पट्टी जाने वाले मार्ग पर जंगल में वाहन चोर चोरी की बाईकों को छिपा कर रखे है। सूचना पर पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची और दो युवकों को दबोच लिया। पूछताछ में पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम धर्मेन्द्र अहिरवार निवासी ग्राम मैरी थाना नवाबाद व दिनेश यादव निवासी ग्राम रेवन थाना टोड़ीफतेहपुर बताये। साथ ही पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की 13 बाईकें बरामद की। आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह मास्टर चाबी से बाइक चोरी करते हैं और 5 से 10 हजार में बाइक बेच देते हैं। गौरतलब है कि धर्मेंद्र कुछ समय पहले चोरी के एक मामले में ग्वालियर जेल जा चुका है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्विलांस सेल प्रभारी जितेंद्र सिंह, विश्वनाथ सिंह, दुर्गेश चैहान, विजय रावत, शामिल रहे। वही खुलासे करने वाली टीम को एसएसपी की ओर से 5 हजार का इनाम घोषित किया। एक सवाल के जबाव पर एसएसपी ने कहा कि पकड़े गये वाहन चोरों से पूछताछ कर जानकारी हासिल की जा रही है कि चोरी के वाहनों को बेचने के लिए किन लोगों से सम्पर्क किया जाता है। और कैसे वाहनों को बेचा जाता है। वही चोरी की वाहन खरीदने वालों को चिन्हित कर उनकी धड़पकड़ की जायेगी।