दो ट्रेनों से 2550 श्रमिकों को किया रवाना, 132 श्रमिक उतरे झांसी

झांसी। विभिन्न प्रदेश से झांसी के बार्डरों पर पहुंच रहे श्रमिको को जिला प्रशासन द्वारा ट्रेनों व बसों के माध्यम से उन्हें अपने गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। गुरूवार को प्रशासन एकत्र हुए श्रमिकों को दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से करीब 2550 श्रमिकों व परिजनों को सोशल डिटेसिंग का पालन कराते हुए कोचों में बैठा कर रवाना किया। जबकि ट्रेनों उतरे 132 श्रमिकों को रेलवे प्रशासन थर्मल-स्कीनिंग कराकर जिला प्रशासन को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया गया।
गुरूवार को रेलवे स्टेशन झांसी से गोरखपुर को जाने वाली श्रमिक ट्रेन क्रमांक 04163 में जिला प्रशासन द्वारा 1550 श्रमिकों व उनके परिजनों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए कोचों में बैठाया गया। इसके पूर्व स्टेशन के मुख्य द्वार पर यात्रियों को खाने का पैकेट एवं पानी की एक बोतल उपलब्ध कराई गई। लेकिन बाद में खाने के पैकेट खत्म हो जाने पर श्रमिकों को सिर्फ पानी देकर जाने दिया। हालांकि किसी भी यात्री से किराया नहीं लिया गया। उन्हें कोचों में सवार होने के पूर्व टिकट दिए गए पर पूर्व निर्धारित से अधिक श्रमिकों के पहुंचने पर टिकट की व्यवस्था गड़बड़ा गई। उक्त ट्रेन करीब 11.05 बजे रवाना की गई। इसके बाद रेलवे स्टेशन से श्रमिक ट्रेन क्रमांक 04181 में कुल 1000 यात्रियों को बैठाया गया। उक्त ट्रेन करीब 15.30 बजे वाराणसी के लिए रवाना की गई। उक्त दोनों गाड़ियों में स्कॉर्ट में आरपीएफ स्टाफ लगाया गया। स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी के अलावा सिविल पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। वही तीसरी मोरवी से बस्ती श्रमिक स्पेशल ट्रेन क्रमांक 09531 गाड़ी झांसी स्टेशन पर समय 15.18 बजे प्लेटफार्म नम्बर 03 पर आई। उक्त ट्रेन से करीब 132 यात्रियों को सकुशल उतारा गया। जिन्हें उद्घोषणा करते हुए थर्मल-स्कीनिंग कराकर जिला प्रशासन को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *