दुकानदार एवं ग्रहको को मॉक्स लगाना है अनीवार्य: थाना प्रभारी

टोड़ीफतेहपुर। देश मे अपने पैर पसार रही कोरोना के रूप में इस महामारी की रोकथाम के लिए पुलिस एव समाजसेवी निरन्तर दिन रात मेहनत कर लोगो को जागरूग कर शासन द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन करने की अपील कर जागरूक कर रहे है।जिसमे पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य की एव उनके जज्बातों की लोगों द्वारा बड़ी सराहना की जा रही है महीनों से अपने घर परिवार से नही मिले और निरन्तर अपने कर्त्तव्य को निभाते हुए जंग लड़ रहे है।
थाना अध्यक्ष शेरपाल सिंह ने कस्वा सहित क्षेत्र के सभी दुकानदारो एवं ग्रहको को मॉस्क लगाये जाने की नसीहत देते हुए सख्त चेतावनी भरे लहजे में निर्देश देते हुए बताया कि कोई भी वाहन चालक बगैर मॉक्स लगाए हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कारवाई की जायगी।आगे बताया कि इस महामारी से बचने के लिए सबको मिलजुलकर साथ देना चाहिए जब तक खुद जागरूक नही होगे तब तक दूसरो को कोरोना के संक्रमण से बचाव के बारे में क्या समझाओगे,सभी कस्वा एवं क्षेत्रवासी लॉक डाउन का पालन करे एव किसी विशेष कार्य हेतु ही घर से बाहर निकले और सोशल डिस्टेसिंग का पूर्णरूप से पालन करें।किसी भी धार्मिक जलसे का आयोजन न करे और नाही उसमे अपनी सहभागिता दर्शाये।
थाना अध्यक्ष ने सभी दुकानदारो से मॉस्क लगाए जाने का सख्ती से पालन करने एव जो ग्राहक बगेर मॉस्क लगाए हुये आता है उसे कोई समान न दिए जाने के प्रति निर्देशित किया एव बेबजह अपने घरों से बाहर न निकलने अपनी सुरक्षा अपने ही हाथों में है एक दूसरे से हाथ न मिलाए और बात करते समय मॉस्क का उपयोग करे और कम से कम दो गज की दूरी बनाए रखे हम सबको मिलकर इस कोरोना के रूप फेल रही महामारी की जंग को जीतना है सभी लोगो को शासन का साथ देते हुए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए कदम से कदम मिलाकर चलना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *