दिव्यांग व आदिवासियों को उड़ान समिति ने कम्बल वितरित किये

झांसी। उड़ान जन कल्याण समिति ने संकल्पीत लक्ष्य को लेकर नव वर्ष मंे गरीब, असहाय वृद्ध व दिव्यागांे के प्रति अपने कदम को आगे बढ़ाया और कंपकपाती गलन भरी ठंड, कोहरा से राहत पहुंचाने के लिए कम्बल वितरित किये।
समिति ने ग्राम डेली बिहारी चैराह के निकट आदिवासी झुग्गी झोपड़ी में जाकर दिव्याग और वृद्धजनों को कम्बल उड़ाये ताकि कुछ हद तक ठंड से बचाव हो सके। वही समिति ने सेन्ट जूट चर्च प्रेम नगर में मुख्य अतिथि पूर्व मेयर श्रीमति किरण वर्मा व विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र सक्सेना, सेन्ट जूट चर्च के फादर सदानंद के संरक्षण मंे कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान गरीब वृद्धजनों को कम्बल उड़ाये साथ ही बच्चे, बडे, वृद्धजनों को खादय सामग्री देकर नव वर्ष की बधाई दी। इस मौके पर पूर्व मेयर श्रीमति किरण वर्मा ने उड़ान संस्था के कार्यों की सराहना की और संस्था प्रबन्धक सीमा तिवारी को राष्ट्रपति द्वारा प्रेरणास्रोत राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर बधाई दी। सुरेन्द्र सक्सेना ने कहा मानव सेवा सर्वोपरि जो उड़ान संस्था लगातार करती आ रही है। संस्था की प्रबन्धक सीमा तिवारी ने कहा कि मै प्रशासन, मीडिया व जनता की हमेशा आभारी रहूगी। इस दौरान प.पंकज वशिष्ठ, अनुभूति तिवारी, अभिनव सक्सेना, अशोक प्रजापति, दीपा तिवारी, मालती, राजकुमारी, चंदा, ग्रेसी कुजर, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *