दिल का दौरा पड़ने से रोडवेज कर्मी की मौत
झांसी। प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित रोडवेज वर्कशाॅप में ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी को दिल का दौरा पड़ गया। जब तक उसे उपचार के लिए ले जाते कर्मचारी की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
प्रेमनगर के हंसारी ग्वालटोली निवासी करीब 55 वर्षीय रामकिशन यादव रोडबेज विभाग में मैकेनिक पद पर कार्यरत है। रामकिशन यादव बीती रात ड्यूटी के लिए हंसारी में स्थित रोडवेज वर्कशाॅप गया हुआ था। तभी अचानक दिल का दौरा पड़ गया। यह देख स्टाफ उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाते इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस व मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंुची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरु कर दी।